KNEWS DESK – साउथ इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरु इन दिनों सुर्खियों में हैं। 1 दिसंबर 2025 को कोयंबटूर के ईशा योग सेंटर में दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स लगातार बधाइयाँ दे रहे हैं। लेकिन इसी बीच अब एक वायरल फोटो ने उनकी प्रेम कहानी पर नया मोड़ ला दिया है।
फैंस के बीच चर्चा है कि सामंथा और राज ने शादी से कई महीने पहले, यानी फरवरी में ही सगाई कर ली थी, जिसे दोनों ने पूरी तरह सीक्रेट रखा।
फरवरी में शेयर हुई फोटो ने बढ़ाई जिज्ञासा
दरअसल, सामंथा ने इस साल फरवरी में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। इन तस्वीरों में उनकी रिंग फिंगर में एक सुंदर डायमंड रिंग दिखाई दे रही थी। अब फैंस ने गौर किया है कि यह वही रिंग है, जो सामंथा ने अपनी शादी के दौरान भी पहनी थी। इसके बाद इंटरनेट पर चर्चा शुरू हो गई कि क्या दोनों की सगाई वैलेंटाइन डे से ठीक पहले ही हो गई थी?
फरवरी की उस पोस्ट पर कई यूज़र्स ने कमेंट कर पूछा था, “क्या आपकी सगाई हो गई है?” लेकिन तब सामंथा ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी। अब जब उनकी शादी हो चुकी है, तब लोग उस फोटो की रिंग को अब उनकी इंगेजमेंट रिंग समझ रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/DRtrePWET2L/
सीक्रेट रखा गया रिलेशनशिप टाइमलाइन
सामंथा और राज दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट माने जाते हैं। शादी की ही तरह, उन्होंने अपनी सगाई भी टॉप सीक्रेट रखी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि दोनों तभी से एक-दूसरे के काफी करीब थे और परिवार की मौजूदगी में उनकी सगाई निपटा दी गई थी।
1 दिसंबर को अपनी शादी की खूबसूरत फोटोज शेयर करते हुए सामंथा ने अपने नए सफर की शुरुआत दुनिया के सामने रखी। पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्यार की बाढ़ सी आ गई।
फैंस से लेकर फिल्म जगत के सितारों तक, सभी ने इस नए कपल को शुभकामनाएं दीं। तस्वीरों में सामंथा और राज की जोड़ी बेहद खूबसूरत और सिम्पल नजर आई, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया।