KNEWS DESK- दिसंबर महीना सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए कई बड़ी खुशखबरियों से भरा साबित हो रहा है। जहां एक ओर सुप्रीम कोर्ट ने स्पेशल एजुकेटर भर्ती में TET अनिवार्यता को लेकर महत्वपूर्ण संकेत दिया है, वहीं यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 में 22,605 पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। इसके साथ ही UPPSC PCS 2025 में पदों की संख्या बढ़कर लगभग 920 पहुंचने से अभ्यर्थियों की उम्मीदों को मजबूती मिली है। इस महीने कई बड़े सरकारी विभागों में आवेदन की अंतिम तिथियाँ भी आ रही हैं, जिससे दिसंबर युवा उम्मीदवारों के लिए बेहद अहम बन गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने पीठ के सामने लंबित मामले की सुनवाई में कहा है कि स्पेशल एजुकेटर बनने के लिए TET पास करना अनिवार्य किया जा सकता है। कोर्ट ने NCTE (राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद) से इसकी कानूनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।अब तक कई राज्य सिर्फ RCI योग्यता के आधार पर भर्ती कर रहे हैं। कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद नियमों में बदलाव की संभावना बढ़ गई है, जो देशभर के स्पेशल एजुकेटर बनने वाले अभ्यर्थियों को प्रभावित कर सकती है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने घोषणा की है कि दिसंबर में 22,605 कॉन्स्टेबल पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होगा। भर्ती पुलिस, PAC, महिला बटालियन, जेल वार्डर और घुड़सवार पुलिस समेत विभिन्न इकाइयों में की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया इसी महीने शुरू होने की संभावना है। यह उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी पुलिस भर्तियों में से एक है, जिसका लाखों उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
PCS परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह साल का सबसे बड़ा अपडेट है। शुरुआती घोषणा के अनुसार मात्र 200 पद थे। पदों की संख्या बढ़कर 920 के करीब पहुंच गई है। इस वृद्धि से चयन के अवसर लगभग चार गुना बढ़ गए हैं। आयोग इस सप्ताह PCS 2024 प्रीलिम्स का परिणाम भी जारी करने वाला है, जिससे मेन परीक्षा की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।