समांथा की शादी के बाद चर्चा में आए नागा चैतन्य, ‘धूथा’ की पोस्ट पर फैंस बोले – ‘आपने हीरा खो दिया’

KNEWS DESK – दक्षिण भारतीय सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु ने 1 दिसंबर की सुबह कोयंबटूर के ईशा योग सेंटर में निर्देशक राज निदिमोरु संग सात फेरे लेकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर ली। यह शादी समांथा और राज दोनों के लिए दूसरी शादी है। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार इस नई जोड़ी को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

लेकिन इसी बीच चर्चा का केंद्र बने समांथा के एक्स-हसबैंड और एक्टर नागा चैतन्य, जिन्होंने उसी दिन देर रात अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया।

नागा चैतन्य की पोस्ट ने बढ़ाई चर्चा

समांथा और राज की शादी जहां सोमवार सुबह हुई, वहीं नागा चैतन्य ने सोमवार रात इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। यह फोटो उन्होंने अपनी वेब सीरीज ‘धूथा’ के दो साल पूरे होने के मौके पर पोस्ट की। पोस्ट में नागा कैमरे की ओर उदास नज़रों से देखते दिखाई दे रहे हैं। हाथ बांधे हुए उनका यह लुक फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया। कैप्शन में उन्होंने लिखा,
“‘धूथा’ ने साबित किया कि जब आप क्रिएटिविटी और ईमानदारी के साथ काम करते हैं तो लोग आपसे जुड़ते हैं… उस एनर्जी को महसूस करते हैं और आपको वापस देते हैं। धूथा के दो साल पूरे होने पर टीम का धन्यवाद।”

https://www.instagram.com/p/DRuXs_rkwn9/

फैंस ने जोड़े पोस्ट और शादी की टाइमिंग

नागा की इस तस्वीर की टाइमिंग सोशल मीडिया पर चर्चाओं का कारण बन गई है। कई यूजर्स ने लिखा कि समांथा की शादी और नागा की उदास तस्वीर के बीच का समय लोगों को ‘कॉलिंडेंस’ लग रहा है। एक यूजर ने लिखा, “टाइमिंग… कुछ तो है।” दूसरे ने कमेंट किया, “समांथा की शादी हो गई… आपको शुभकामनाएं।” एक और फैन ने लिखा, “ये आपकी लाइफ डिसीजन का असर है… आपने हीरा खो दिया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *