‘मेरा इरादा…’ रणवीर सिंह ने ‘कांतारा: चैप्टर 1’ विवाद पर पब्लिकली मांगी माफी

KNEWS DESK – ‘धुरंधर’ एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों विवादों से घिरे हुए हैं। गोवा में आयोजित 56वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में उन्होंने ‘कांतारा: चैप्टर 1’ फेम ऋषभ शेट्टी के किरदार की मिमिक्री करते हुए हल्का-फुल्का मजाक किया। लेकिन दर्शकों को उनका यह अंदाज़ पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तीव्रता से वायरल होते ही लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

विवाद बढ़ता देख अब रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है और पूरे मामले पर सफाई भी दी है।

रणवीर सिंह का माफीनामा

रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “मेरा इरादा फिल्म में ऋषभ शेट्टी की अद्भुत एक्टिंग को उजागर करना था। मैं जानता हूं कि उस खास सीन को निभाने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ी होगी और उनकी एक्टिंग का मैं बहुत बड़ा फैन बन गया हूं। मैंने हमेशा अपने देश की हर संस्कृति, परंपरा और आस्था का गहरा सम्मान किया है। अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं।” रणवीर की यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।

क्या था पूरा मामला?

IFFI 2025 के दौरान रणवीर सिंह ने पुरस्कार वितरण मंच पर ऋषभ शेट्टी के किरदार की नकल की थी। उन्होंने मंच पर आंखें बंद कीं, जीभ बाहर निकाली और ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के एक प्रसिद्ध सीन को कॉमिक अंदाज़ में दोहराया। इस हरकत को दर्शकों ने किरदार और फिल्म की सांस्कृतिक भावनाओं का अपमान माना| सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना तेज हो गई| इवेंट में मौजूद ऋषभ शेट्टी ने भी रणवीर को ऐसा मजाक न करने की सलाह दी|

हालांकि उसी दौरान रणवीर ने ऋषभ शेट्टी की तारीफ करते हुए उनकी एक्टिंग को ‘अद्भुत’ बताया था, फिर भी ऑडियंस को उनका तरीका सही नहीं लगा। लगातार बढ़ रहे विरोध को देखते हुए आखिरकार रणवीर को माफी मांगनी पड़ी।

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का इंतजार

विवाद के बीच रणवीर सिंह अपनी आगामी एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘धुरंधर’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। डायरेक्टर आदित्य धर, रिलीज डेट 5 दिसंबर और स्टारकास्ट में रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन हैं|

फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है और माना जा रहा है कि यह रणवीर के करियर की एक बड़ी रिलीज साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *