शाहरुख खान की वायरल मार्कशीट ने खोला राज, गणित-फिजिक्स में टॉपर थे ‘किंग खान’

KNEWS DESK – बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को दुनिया ‘किंग ऑफ रोमांस’, ‘किंग खान’ और ‘बॉलीवुड का बादशाह’ कहकर बुलाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं, पढ़ाई में भी शानदार प्रदर्शन करते थे? सोशल मीडिया पर इन दिनों शाहरुख की पुरानी कॉलेज मार्कशीट तेजी से वायरल हो रही है, जिसने उनके फैंस को एक नया गर्व महसूस करवाया है।

इस मार्कशीट में जो नंबर दिखाई दे रहे हैं, वो साबित करते हैं कि शाहरुख खान न सिर्फ स्टूडेंट लाइफ में तेजतर्रार थे बल्कि कई विषयों में कॉलेज टॉपर तक रहे थे!

कितने नंबर आए थे किंग खान के?

दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर हंसराज कॉलेज से शाहरुख खान ने बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की थी। उनका कॉलेज टाइम 1985 से 1988 के बीच का है। वायरल मार्कशीट में जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक इलेक्टिव पेपर: 92 नंबर (सबसे ज्यादा), गणित (Maths): 78 नंबर, फिजिक्स (Physics): 78 नंबर, इंग्लिश: 51 नंबर थे|

इन अंकों को देखकर फैंस का कहना है कि उस दौर में इतनी मार्क्स लाना आसान नहीं था, और शाहरुख खान की मेहनत साफ नजर आती है।

मार्कशीट में क्या-क्या लिखा है?

वायरल दस्तावेज़ में शाहरुख खान की जन्मतिथि 2 नवंबर 1965 दर्ज है। उनके पिता का नाम मीर ताज मोहम्मद लिखा हुआ है और मार्कशीट पर शाहरुख की फोटो भी लगी है। यह देखकर अधिकतर फैंस मान रहे हैं कि मार्कशीट असली है और यह उनके स्टूडेंट फेज़ की शानदार झलक पेश करती है।

कॉलेज के टॉपर, स्क्रीन के बादशाह

पढ़ाई में अच्छे रहने वाले शाहरुख खान आगे चलकर एक्टिंग की दुनिया में भी टॉप पर पहुंचे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी, लेकिन असली सफलता फिल्मों से मिली।

1992 में रिलीज हुई ‘दीवाना’, उनकी डेब्यू फिल्म थी, जो सुपरहिट साबित हुई और यहीं से शुरू हुई शाहरुख खान की स्टारडम की यात्रा। आज किंग खान दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शामिल हैं। उनकी मार्कशीट देखकर फैंस कह रहे हैं, “बादशाह हर फील्ड में बादशाह!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *