हल्द्वानी रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले पर सुप्रीम कोर्ट की अहम सुनवाई आज, शहर में हाई अलर्ट, ड्रोन निगरानी, सीआरपीएफ तैनात

KNEWS DESK- हल्द्वानी रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में सुप्रीम कोर्ट आज (मंगलवार) को अहम फैसला सुना सकता है। इसी को लेकर हल्द्वानी, खासकर बनभूलपुरा क्षेत्र, आज पूरी तरह हाई अलर्ट पर है। पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व स्तर पर बढ़ा दिया है, क्योंकि फैसला 4365 कथित अतिक्रमणकारियों और उनके हजारों परिवारों के भविष्य पर सीधा असर डालेगा। रेलवे का दावा है कि हल्द्वानी में उसकी 29 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे हैं।

सुरक्षा को देखते हुए मंगलवार को बनभूलपुरा में बाहरी व्यक्तियों और वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है। शहर के कई हिस्सों में यातायात डायवर्ट किया गया है। पूरे इलाके में आईटीबीपी, सीआरपीएफ और भारी पुलिस बल तैनात है।पुलिस का कहना है कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

नैनीताल के डीएम ललित मोहन रयाल ने साफ कहा कि “सर्वोच्च न्यायालय का जो भी आदेश होगा, उसका विधिक रूप से अनुपालन कराया जाएगा। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।” डीएम ने बताया कि अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं और सभी को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

पुलिस ने सुरक्षा की डिजिटल निगरानी भी कड़ी कर दी है कि 7 हाई-टेक ड्रोन बनभूलपुरा के संवेदनशील इलाकों पर उड़ान भरेंगे। कंट्रोल रूम में 12+ सीसीटीवी कैमरों से रियल-टाइम निगरानी होगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत स्थानीय पुलिस टीम को अलर्ट भेजा जाएगा।

नैनीताल के एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कहा कि “कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। पैरामिलिट्री फोर्स, रेलवे पुलिस और अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवानों की भारी तैनाती होगी। सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *