इंडिगो फ्लाइट में ‘मानव बम’ की धमकी से हड़कंप, मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

डिजिटल डेस्क- कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब विमान पर ‘मानव बम’ यानी सुसाइड बॉम्बर होने की ई-मेल धमकी मिली। यह ई-मेल बेहद लंबा और विस्तार से लिखा हुआ था, जिसे पढ़ते ही एयरपोर्ट अथॉरिटीज़ और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को तुरंत मुंबई की ओर डायवर्ट किया गया। इंडिगो का एयरबस A321-251NX विमान कुवैत से रात 1:56 बजे उड़ा था और सुबह करीब 8:10 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया। मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। रनवे के आसपास सुरक्षा बल, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस यूनिट्स को तैनात कर दिया गया। विमान के उतरते ही उसे निर्धारित अलग-बे में ले जाया गया, जहां CISF, स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ता और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने विमान को घेर लिया। विमान में मौजूद सभी यात्रियों को धीरे-धीरे बाहर निकाला गया और उनकी सुरक्षा जांच की गई।

लैंडिग के बाद बारीकी से की गई जांच

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी तरह की चोट या घबराहट की कोई बड़ी सूचना नहीं मिली। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विमान, केबिन, सीटों के नीचे, कार्गो सेक्शन और यात्रियों के सामान की बारीकी से छानबीन की। बम निरोधक दस्ते ने सूटकेसों की X-ray स्कैनिंग और मैनुअल जांच भी की। हालांकि, जांच के दौरान विमान या यात्रियों में किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के होने की पुष्टि नहीं हुई है। सुरक्षा एजेंसियां ई-मेल भेजने वाले की पहचान और उसकी लोकेशन का पता लगाने में जुटी हैं। शुरुआती आशंका है कि यह ‘हॉक्स कॉल’ यानी झूठी धमकी भी हो सकती है, लेकिन इसे गंभीरता से लिया जा रहा है।

मुंबई एयरपोर्ट की उड़ाने हुईं प्रभावित

एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि इमरजेंसी प्रक्रिया के चलते कुछ समय के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ, हालांकि स्थिति अब सामान्य होने लगी है। इंडिगो की ओर से इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि एयरलाइन सुरक्षा एजेंसियों से मिलकर पूरी जानकारी जुटा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *