KNEWS DESK- अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) फिर से सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनके प्रोजेक्ट्स की वजह से नहीं बल्कि शादी की खबरों की वजह से। सामंथा और ‘द फैमिली मैन’ सीरीज के डायरेक्टर राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) ने सोमवार को ईशा योग केंद्र में ‘लिंग भैरवी’ मंदिर में प्राइवेट तरीके से शादी कर ली।
शादी की खबरें रविवार देर रात से सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ रही थीं, और अब हिंदुस्तान टाइम्स सहित कई मीडिया हाउस ने इसे कंफर्म किया है। शादी में केवल 30 मेहमान ही शामिल हुए थे। इस मौके पर सामंथा लाल रंग की पारंपरिक साड़ी में खूबसूरत दिखीं, जबकि राज साधारण कपड़ों में नजर आए। शादी को पूरी तरह से निजी रखा गया और इसकी जानकारी बहुत कम लोगों को दी गई।
इस बीच राज की एक्स-वाइफ श्यामाली डे ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था, “हताश लोग हताश करने वाले काम करते हैं।” इस पोस्ट के बाद शादी को लेकर और ज्यादा चर्चा शुरू हो गई कि क्या राज की शादी की जानकारी उन्हें भी थी।
सामंथा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने पहले साउथ अभिनेता नागा चैतन्य से शादी की थी, लेकिन 4 साल बाद दोनों अलग हो गए। वहीं नागा चैतन्य भी अब दूसरी शादी कर चुके हैं। अब सामंथा ने अपने नए जीवन की शुरुआत राज निदिमोरु के साथ की है और अपना नया घर बसाया है। सामंथा रूथ प्रभु और राज निदिमोरु ने अपनी शादी को पूरी तरह निजी रखते हुए, सिर्फ चुनिंदा मेहमानों की मौजूदगी में शादी कर ली है। सोशल मीडिया और मीडिया में अब इस कपल की शादी पर जमकर चर्चा हो रही है।