कोहली की शानदार शतकीय पारी के बाद थमे भविष्य पर उठते सवाल, बल्लेबाजी कोच कोटक बोले- “वो कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं, किसी चर्चा की जरूरत नहीं”

KNEWS DESK- साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की धमाकेदार शुरुआत भारतीय टीम ने जीत के साथ की, और इस जीत के सबसे बड़े नायक रहे विराट कोहली। लंबे समय बाद घरेलू मैदान पर उतरे कोहली ने रांची में अपनी क्लासिक बल्लेबाजी का फिर जलवा बिखेरा और सिर्फ 120 गेंदों में 135 रन ठोक डाले। इस ताबड़तोड़ पारी में उनके बल्ले से 11 चौके और 7 छक्के निकले, जिसकी बदौलत भारत ने पहला वनडे 17 रनों से अपने नाम किया।

हाल ही में रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद बीसीसीआई, विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य पर बातचीत करने वाली है। इस चर्चा ने क्रिकेट गलियारों में हलचल मचा दी थी। लेकिन रांची में खेले गए इस मुकाबले में कोहली ने अपने बल्ले से सभी सवालों को लगभग खत्म कर दिया।

37 साल की उम्र में भी कोहली की फिटनेस, शॉट सिलेक्शन और रनिंग टू द विकेट्स देखकर लगा कि वह अपने करियर के अगले फेज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने कोहली की पारी की भरपूर सराहना की। उन्होंने कहा कि यह एक बेहतरीन पारी थी। उन्होंने सिर्फ वनडे में ही नहीं बल्कि सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या विराट कोहली 2027 वर्ल्ड कप तक खेल पाएंगे, तो कोटक ने साफ कहा कि मुझे नहीं समझ आता कि हम उनके भविष्य पर बात क्यों कर रहे हैं। वो जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिस तरह फिटनेस रखते हैं— किसी भी चीज पर कोई सवाल नहीं उठता। उनके इस बयान ने यह स्पष्ट संकेत दे दिया कि टीम मैनेजमेंट को कोहली की फिटनेस और फॉर्म पर पूरा भरोसा है।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी इस मैच में चमके। उन्होंने 51 गेंदों में 57 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वे प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे और अब साउथ अफ्रीका सीरीज की भी दमदार शुरुआत की है। रोहित और कोहली के बीच 136 रनों की साझेदारी भारत की जीत की नींव साबित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *