डिजिटल डेस्क- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा। कप्तान केएल राहुल के नेतृत्व में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 349 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारतीय पारी का सितारा रहे विराट कोहली, जिन्होंने 120 गेंदों में 135 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उनके साथ रोहित शर्मा ने 57 रन और कप्तान राहुल ने 60 रन का योगदान दिया। रवींद्र जडेजा ने भी तेजी से 32 रन जोड़कर स्कोर को 350 के करीब पहुंचा दिया।
शुरुआत लड़खड़ाई, फिर संभले दिग्गज
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। भारतीय पारी की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और टीम पहला झटका जल्दी लगा बैठी। यशस्वी जायसवाल सिर्फ 18 रन बनाकर 25 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी को मजबूती देते हुए 136 रनों की महत्त्वपूर्ण साझेदारी की। रोहित ने 51 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें बेहतरीन शॉट्स शामिल थे। दूसरी ओर, विराट कोहली पूरी तरह लय में दिखाई दिए। उन्होंने अपनी क्लासिक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए गियर बदलते हुए रन बनाए और वनडे करियर की एक और यादगार पारी खेली। 120 गेंदों पर 135 रनों की उनकी पारी में स्टाइल भी था और स्ट्राइक रोटेशन भी।
अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ रन
भारत ने 45वें ओवर तक 300 का आंकड़ा छू लिया था। अंतिम पांच ओवरों में बल्लेबाजों ने लगभग 50 रन जोड़कर साउथ अफ्रीका के सामने 350 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। कप्तान केएल राहुल ने 60 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेली, जबकि जडेजा ने तेज 32 रन जोड़कर स्कोर को मजबूत किया। साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को यानसेन, नांद्रे बर्गर, कॉर्बिन बॉश और ओटनिल बार्टमैन ने 2-2 विकेट लिए। हालांकि, भारतीय बल्लेबाजों की आक्रामकता के सामने कोई भी गेंदबाज निरंतर दबाव नहीं बना सका।
प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
साउथ अफ्रीका: रेयान रिकेल्टन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), मैथ्यू ब्रिट्जके, टोनी डि जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायेन, नांद्रे बर्गर, ओटनिल बार्टमैन।