शिव शंकर सविता- लखनऊ के एक आलीशान होटल में शुक्रवार रात पूर्व खनन मंत्री और सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की छोटी बेटी अंकिता प्रजापति का विवाह बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। इस समारोह में समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विशेष रूप से शिरकत की और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। उनके साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और अन्य राजनीतिक दलों के नेता भी विवाह समारोह में उपस्थित रहे। अखिलेश यादव के पहुंचने पर गायत्री प्रजापति और उनके परिवार की खुशी देखते ही बन रही थी। परिवार ने अखिलेश यादव के साथ फोटो खिंचवाए और सपा प्रमुख ने स्वयं भी विवाह समारोह की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कीं। गायत्री प्रजापति, जो वर्तमान में रेप के मामले में सजा काट रहे हैं, को कुछ दिन पहले ही एक महीने की पैरोल मिली थी ताकि वे अपनी बेटी की शादी में शामिल हो सकें। पैरोल की अवधि अभी दो दिन के भीतर समाप्त होने वाली है, जिसके बाद उन्हें फिर से जेल लौटना होगा।
कड़ी रही सुरक्षा व्यवस्था
विवाह समारोह में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही, लेकिन माहौल पूरी तरह पारिवारिक और उत्साह से भरा था। अंकिता प्रजापति का विवाह अमेठी जिले के घाघुघार गांव के निवासी अभिषेक मिश्र से हुआ। अभिषेक के पिता ओम शंकर मिश्र तिलक इंटर कॉलेज, प्रतापगढ़ से प्रिंसिपल पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जबकि उनकी मां लालमति मिश्रा बाल विकास परियोजना अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। दोनों परिवारों की उपस्थिति में रस्में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुईं।
दो बेटे और तीन बेटियों से परिपूर्ण है पूर्व मंत्री का परिवार
गायत्री प्रजापति के परिवार की बात करें तो उनके दो बेटे और तीन बेटियां हैं। बड़े बेटे अनिल प्रजापति की शादी पहले ही हो चुकी है, जबकि छोटा बेटा अनुराग अभी अविवाहित है। तीनों बेटियों की शादी अब पूरी हो चुकी है, जिससे परिवार में प्रसन्नता का माहौल है। पैरोल अवधि के बीच गायत्री प्रजापति का अपनी बेटी की शादी में शामिल होना उनके और उनके परिजनों के लिए एक भावुक क्षण रहा।