डिजिटल डेस्क- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि ये आरोपी कुख्यात पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी से संपर्क में थे, जिसके अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क से इनके गहरे लिंक बताए जा रहे हैं। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया है कि फिलहाल इनकी सीधे तौर पर लाल किले ब्लास्ट के मुख्य आरोपी डॉ. उमर-उन-नबी से कड़ी नहीं जुड़ी है, लेकिन कई महत्वपूर्ण सवाल खड़े हो गए हैं। स्पेशल सेल की संयुक्त कार्रवाई में तीनों आतंकियों को उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। इनसे भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, संदिग्ध चैट्स, फंडिंग के सुराग और ISI से जुड़े डिजिटल ट्रेल बरामद किए गए हैं। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि ये तीनों नॉर्थ इंडिया में सक्रिय ISI समर्थित मॉड्यूल का हिस्सा थे। यह मॉड्यूल हथियारों की सप्लाई, रेकी और भर्ती जैसे कामों में लगा हुआ था।
शहजाद भट्टी का नाम क्यों अहम?
जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपियों के तार शहजाद भट्टी से मिलते हैं, जो पाकिस्तान के पंजाब का रहने वाला है, लेकिन मोरक्को का पासपोर्ट लेकर UAE से संचालित होता है। उसने खुद को ‘इस्लाम और पाकिस्तान का सिपाही’ बताकर कई धमकी भरे वीडियो ऑनलाइन जारी किए हैं। भट्टी पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ हथियार तस्करी में पार्टनर था, लेकिन 2025 में दोनों के बीच टकराव हो गया। अप्रैल 2025 के पहलगाम टेरर अटैक, जिसमें 26 हिंदू पर्यटकों की हत्या हुई, के बाद बिश्नोई ने पाकिस्तान को धमकी दी थी। इसके जवाब में भट्टी ने सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़े ‘खुलासों’ की धमकी दी थी। भट्टी का दावा है कि उसके पास कई बड़े नेताओं, फंडिंग नेटवर्क और हथियार सप्लाई चैन से जुड़े अहम सबूत हैं।
टेरर मॉड्यूल पर बड़ा खुलासा संभव
दिल्ली पुलिस इस पूरे ऑपरेशन पर आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है। माना जा रहा है कि इस प्रेस ब्रीफिंग में पुलिस इन गिरफ्तार आतंकियों के नेटवर्क, उनकी प्लानिंग और फंडिंग के स्रोत पर बड़ा खुलासा करेगी।
इसके अलावा यह भी साफ हो सकता है कि इन आतंकियों का दिल्ली ब्लास्ट से सीधा संबंध है या नहीं। सुरक्षा एजेंसियां भट्टी मॉड्यूल, ISI के निर्देशों और हाल के हमलों के संभावित कनेक्शन को जोड़ने में जुटी हैं।