KNEWS DESK- रियलिटी शो बिग बॉस 19 अपने ग्रैंड फिनाले के बेहद करीब है, लेकिन उससे पहले शो से बाहर हुईं टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक टास्क के दौरान हुई उनकी गलती ने न सिर्फ उनकी जर्नी खत्म की, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उन्हें खूब चर्चा में ला दिया है। अब अशनूर ने शो से बाहर आने के बाद एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया है।
बिग बॉस के हालिया एपिसोड में देखा गया कि एक टास्क के दौरान अशनूर कौर ने प्रतियोगी तान्या मित्तल पर वार करने की कोशिश की। बिग बॉस के नियम स्पष्ट रूप से कहते हैं कि घर के अंदर किसी पर हाथ उठाना सख्त मना है। इसी नियम के तहत अशनूर को तुरंत घर से बाहर करने का निर्णय लिया गया। उनके एविक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ गई— कुछ लोग इसे सही फैसला मान रहे हैं, तो कुछ इसे शो का ‘सबसे खराब निर्णय’ बता रहे हैं।
एविक्शन के बाद अशनूर कौर ने अपने X (ट्विटर) अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने पंजाबी में लिखा- “तो क्या हुआ अगर मैंने ठोकर खाई? मंजिल तक पहुंचने का रास्ता कभी रुकता नहीं लेकिन लोग जो कहते हैं, वो मेरी कहानी नहीं।” इस पोस्ट से साफ है कि अशनूर बिना नाम लिए उन आरोपों और टिप्पणियों का जवाब दे रही हैं जो शो में उनके खिलाफ कही गईं। उनका संदेश यह बताता है कि वे इस एविक्शन से टूटी नहीं, बल्कि आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।
अशनूर की पोस्ट पर फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब प्रतिक्रियाएँ दीं। एक यूजर ने लिखा— “हमेशा Proud रहेंगे आप पर।” एक अन्य कमेंट में कहा गया— “आपने सम्मान और सच्चाई के साथ खेला।” कई लोगों ने लिखा कि अशनूर बिग बॉस 19 की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट थीं और शो में उनकी जर्नी सराहनीय रही।
फैंस ने पूरा कमेंट सेक्शन प्यार और सपोर्ट से भर दिया, जिससे साफ है कि शो से बाहर होने के बाद भी उनकी फैन फॉलोइंग बरकरार है।