डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में महिला कांस्टेबल हेमलता चाहर की आत्महत्या का मामला अब गहराता जा रहा है। 28 वर्षीय हेमलता शनिवार दोपहर अपने किराए के मकान में फंदे पर लटकी मिलीं। शुरुआती तौर पर इसे आत्महत्या माना जा रहा है, लेकिन परिवार ने इसे संदिग्ध बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। हेमलता के पिता करमवीर सिंह ने कहा कि उनकी बेटी का स्वभाव कभी ऐसा नहीं था कि वह तनाव में टूट जाए। उन्होंने आशंका जताई कि हेमलता किसी दबाव या मानसिक तनाव के कारण इस कदम को उठाने के लिए मजबूर हुई होंगी। उनका आरोप है कि मामले के कई पहलू छिपाए जा रहे हैं और यदि सीसीटीवी फुटेज तथा कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच की जाए तो सच सामने आ सकता है। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के जवाहर नगर में किराए के मकान में रह रहीं हेमलता ने घटना से कुछ मिनट पहले ही व्हॉट्सऐप स्टेटस पर लिखा था “हो सके तो सभी मुझे माफ कर देना, मैं किसी को हर्ट नहीं करना चाहती।” इस संदेश में न तो किसी का नाम था और न ही किसी प्रकार का आरोप। स्टेटस देखने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और हेमलता फंदे पर लटकी मिलीं।
2016 बैच की आरक्षी थी मृतका हेमलता
हेमलता मूल रूप से आगरा के बैमनी गांव की रहने वाली थीं और 2016 में पुलिस विभाग में भर्ती हुई थीं। वर्तमान में वह रोरावर थाने में तैनात थीं। इससे पहले वे करीब पांच वर्षों से अलीगढ़ के विभिन्न थानों में सेवा दे रही थीं। साथी पुलिसकर्मियों के मुताबिक हेमलता का स्वभाव शांत और मिलनसार था। शुक्रवार को भी उन्होंने सामान्य रूप से ड्यूटी की और सभी से बात की। शनिवार को वह अपने चाचा की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर जाने की तैयारी में थीं। पिता के अनुसार, रात को उनसे फोन पर बात भी हुई थी और वे बिल्कुल सामान्य थीं।
इस साल शादी करने की तैयारी में था परिवार
हेमलता रिटायर्ड दरोगा नरेंद्र सिंह के मकान में पांच वर्षों से किराये पर रह रही थीं। मकान की ऊपरी मंजिल पर एक महिला इंस्पेक्टर भी रहती थीं, जो घटना के समय मौजूद नहीं थीं। पुलिस अब कॉल डिटेल, मोबाइल डेटा और अन्य सबूतों की जांच कर रही है। सीओ द्वितीय कमलेश कुमार ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू पर जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। इस बीच परिवार में मातम पसरा है। मां बेसुध हैं और परिजन सदमे में हैं। पिता ने भावुक होकर कहा, “हम उसकी शादी की तैयारी कर रहे थे, वह इस साल शादी करना चाहती थी। ऐसा फैसला वह कभी नहीं ले सकती।”