इविक्शन के बाद अशनूर कौर ने शेयर किया पहला पोस्ट, लिखा- मुश्किल तूफान…

KNEWS DESK- बिग बॉस 19 के फिनाले से पहले शो ने बड़ा फैसला लेते हुए कंटेस्टेंट अशनूर कौर को घर से बेघर कर दिया। आखिरी वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने हिंसा के नियम यानी वॉयलेंस तोड़ने के कारण अशनूर को तुरंत इविक्ट करने का फैसला सुनाया। इस निर्णय ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचा दी जहाँ कुछ लोग इस फैसले को गलत बता रहे हैं, वहीं कई टीवी एक्टर्स और फैंस सलमान के निर्णय के समर्थन में भी नजर आए।

इविक्शन के बाद अशनूर कौर ने सोशल मीडिया पर अपना पहला रिएक्शन साझा किया। इंस्टाग्राम पर नाइट सूट में अपने डॉग के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा “भयंकर तूफान के बाद सुकून।”

पिछले हफ्ते टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान अशनूर कौर ने कंटेस्टेंट तान्या मित्तल पर प्लैंक (लकड़ी का टुकड़ा) मार दिया था। अशनूर ने इसे गलती बताया था, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। वीकेंड का वार में सलमान खान ने घटना की फुटेज पूरे घरवालों को दिखाते हुए साफ कहा कि “हिंसा करने वालों की शो में कोई जगह नहीं है।” इसके बाद तुरंत अशनूर का इविक्शन घोषित किया गया।

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होना है। अशनूर के बाद शहबाज बदेशा भी शो से बाहर हो चुके हैं। वर्तमान में टॉप 6 कंटेस्टेंट हैं-

फरहाना भट्ट

गौरव खन्ना

तान्या मित्तल

अमाल मलिक

प्रणीत मोरे

मालती चाहर

मिड-वीक में इनमें से एक और सदस्य बाहर होगा, जिसके बाद शो का टॉप 5 तय किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *