कैलिफोर्निया: स्टॉकटन में बच्‍चों की बर्थडे पार्टी पर गोलीबारी, 4 की मौत, 10 से ज्यादा घायल

डिजिटल डेस्क- अमेरिका के कैलिफोर्निया में शनिवार रात हुई भयंकर गोलीबारी ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है। स्टॉकटन शहर के एक बैंक्वेट हॉल में हुए इस हमले को अब तक की सबसे गंभीर स्थानीय शूटिंग घटनाओं में से एक बताया जा रहा है। सैन जोकिन काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार, इस हमले में कम से कम चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दस से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जिससे इस वारदात ने और भी बड़ा रूप ले लिया है। अधिकारियों ने बताया कि बैंक्वेट हॉल में एक निजी समारोह चल रहा था, तभी अचानक एक या अधिक हमलावरों ने अंदर घुसकर फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी इतनी तेज और अनियंत्रित थी कि लोग संभल भी नहीं पाए। देखते ही देखते माहौल चीख-पुकार और भगदड़ में बदल गया। कई लोग अपनी जान बचाने के लिए दरवाजों, टेबलों और किचन क्षेत्रों में छिपने लगे।

प्रवक्ता हीथर ब्रेंट ने की हमले की पुष्टि

सैन जोकिन काउंटी शेरिफ कार्यालय की प्रवक्ता हीथर ब्रेंट ने पुष्टि की कि शुरुआती जांच में यह घटना एक सोची-समझी साजिश, यानी “टारगेटेड अटैक” प्रतीत होती है। हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि हमले का लक्ष्य कौन था और हमलावरों की मंशा क्या थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीमें मौके पर पहुंच गईं। बैंक्वेट हॉल को पूरी तरह घेरकर जांच शुरू की गई। भारी संख्या में घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें इमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

पुलिस ने बैंक्वेट हॉल के आसपास के पूरे इलाके को सील कर दिया है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि हमलावर घटना के बाद मौके से फरार हो गए। अभी तक किसी संदिग्ध की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *