डिजिटल डेस्क- दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। नेल्सन मंडेला मार्ग पर एंबियंस मॉल के सामने एक तेज रफ्तार मर्सिडीज G63 कार ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर मौजूद एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज एम्स ट्रॉमा सेंटर में जारी है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, घटना रात करीब 2:33 बजे हुई जब वसंत कुंज थाना क्षेत्र में एक्सीडेंट की पीसीआर कॉल मिली। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो देखा कि मर्सिडीज कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी थी और तीन युवक सड़क किनारे ऑटो स्टैंड के पास घायल पड़े थे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि कार का नियंत्रण अचानक ड्राइवर से छूट गया और वह सड़क किनारे बने पोल से टकरा गई, जहां तीनों पीड़ित मौजूद थे।
मृतक की पहचान उत्तराखंड के रोहित के रूप में हुई
हादसे में मरने वाले युवक की पहचान रोहित, निवासी चमोली (उत्तराखंड) के रूप में हुई है। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायलों की उम्र 23 और 35 वर्ष बताई गई है, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने जो कार चलाने वाला युवक था, उसकी पहचान शिवम (29 वर्ष) के रूप में की है, जो दिल्ली के करोल बाग का रहने वाला है। हादसे के समय वह अपनी पत्नी और बड़े भाई के साथ कार में मौजूद था।
पुलिस जांच में जुटी
कार उसके दोस्त अभिषेक की बताई जा रही है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि परिवार एक शादी समारोह से लौट रहा था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या घटना के समय शिवम नशे में था। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। घटना के बाद शिवम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। कार को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।