KNEWS DESK- दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्डों में रविवार को उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। मतदान सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ, जो शाम 5:30 बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग ने इस उपचुनाव को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और मतदाता–हितैषी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
मतदान केंद्रों पर इस बार 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि मतदान प्रक्रिया में किसी भी तरह की अनियमितता न हो और प्रत्येक गतिविधि की रियल टाइम निगरानी की जा सके। चुनाव आयोग का कहना है कि लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मतदाता भय, दबाव या असुविधा के बिना मतदान कर सके।
दिल्ली के इन वार्डों में उपचुनाव हो रहा है-
- मुंडका
- शालीमार बाग-बी
- अशोक विहार
- चांदनी चौक
- चांदनी महल
- द्वारका-बी
- दिचाऊं कलां
- नारायणा
- संगम विहार-ए
- दक्षिणपुरी
- ग्रेटर कैलाश
- विनोद नगर
मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की आवाजाही देखी जा रही है। कई जगह मतदान के प्रति लोगों में उत्साह नजर आया। स्थानीय राजनीतिक दल भी अपने-अपने वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित करने में जुटे हैं।