ओवैसी के विधायक मजीद हुसैन के भड़काऊ बयान से मचा सियासी घमासान, BJP ने की FIR की मांग

डिजिटल डेस्क- महाराष्ट्र के वाशिम जिले में नगरपालिका और नगरपरिषद चुनाव के बीच AIMIM के हैदराबाद विधायक मजीद हुसैन के धमकी भरे बयान ने राजनीतिक तापमान तेज कर दिया है। शुक्रवार शाम बागवान पुरा क्षेत्र में आयोजित चुनावी सभा में विधायक हुसैन ने “शरीयत और मजलिस को कमजोर समझने वालों को गलियां कम पड़ जाएंगी और कोहराम मच जाएगा” जैसे विवादित शब्दों का उपयोग किया। उनके इस बयान ने न सिर्फ विपक्ष को हमलावर बना दिया है, बल्कि राज्य की राजनीति में तनाव भी बढ़ा दिया है। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मजीद हुसैन ने कहा कि मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन कोई बच्चों का खेल नहीं है और यदि किसी ने शरीयत में दखल देने की कोशिश की तो गंभीर परिणाम देखने को मिलेंगे। उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, जिसके बाद भाजपा नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।

BJP का कड़ा विरोध, पुलिस में शिकायत दर्ज

विधायक के बयान के तुरंत बाद महाराष्ट्र भाजपा ने मोर्चा खोल दिया। पार्टी के प्रवक्ता अजीत चौहान ने इस बयान को धार्मिक उत्तेजना फैलाने वाला बताते हुए FIR दर्ज करने की मांग की। भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि पर इस तरह की धमकी स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदू समाज को धमकाने वालों को करारा जवाब मिलेगा। वहीं भाजपा के मुस्लिम नेता वसीम खान ने भी AIMIM विधायक पर निशाना साधा और उन्हें धर्म का सहारा लेकर राजनीति न करने की सलाह दी। उनका कहना था कि इस तरह के बयान दो समुदायों के बीच तनाव पैदा कर सकते हैं, जिसका सीधा असर चुनावी माहौल पर पड़ता है।

20 से अधिक जिलों में AIMIM मैदान में

महाराष्ट्र में नगरपरिषद और नगरपालिका चुनाव इस समय जोर पकड़े हुए हैं। AIMIM इन चुनावों में राज्य के 20 से अधिक जिलों में उम्मीदवार उतार रही है और पार्टी की नजर खास तौर पर मुस्लिम वोट बैंक पर है। ऐसी स्थिति में AIMIM नेताओं द्वारा धार्मिक मसलों को लेकर आक्रामक बयान देना माहौल को और अधिक संवेदनशील बना रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *