KNEWS DESK- मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सभी कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षक से कहा है कि आमजन से जुड़े मामलों में सर्वोच्च प्राथमिकता और समन्वय से कार्य करें जिससे शासन की कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ पात्र परिवारों तक पहुंचे। मुख्य सचिव जैन ने मंत्रालय में वी.सी से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गत माह संपन्न हुई कलेक्टर्स कांफ्रेंस के बिदुंओं पर हुई कार्यवाही के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा की। विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सेक्रेटरी ने विभागीय प्रेजेंटेशन दिये।
मुख्य सचिव जैन ने स्वास्थ्य और महिला बाल विकास की हितग्राही मूलक योजनाओं के अमल की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कलेक्टर्स जिला स्वास्थ्य और पोषण समितियों की हर माह बैठक करें। उन्होंने निर्देश दिये कि जिला चिकित्सालय सहित अन्य शासकीय अस्पतालों का निरीक्षण कर रोगी कल्याण सुविधाओं को सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव जैन विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लक्ष्यों को पूर्ण करने के साथ मातृ और शिशु मृत्यु दर में और भी कमी लाने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सिकल सेल और क्षय रोग उन्मूलन में और बेहतर काम करने के लिए कहा।
मुख्य सचिव ने बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रदेश के प्रत्येक स्कूल में एक कक्षा को स्मार्ट क्लास बनाने की जरूरत बताई। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए स्वच्छता कार्यक्रमों और प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी सहित इसी तरह के अन्य प्रोजेक्ट के लिए भूमि आवंटन के मामले को त्वरित गति से निपटाने के कलेक्टर्स को निर्देश दिए। बैठक में पट्टा वितरण, अवैध कालोनियों के प्रबंधन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना और वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उपायों पर भी कलेक्टर्स को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। मुख्य सचिव ने रोड सेफ्टी उपायों, गीता भवन के निर्माण, कैटल फ्री रोड आदि के लिए जिलों में किए गए कार्यों की समीक्षा की।