KNEWS DESK- पान मसाला विज्ञापन को लेकर चल रहे विवाद में सुपरस्टार सलमान खान की ओर से उनके वकील ने अदालत में मजबूत दलीलें पेश की हैं। वकील आशीष दुबे ने कोर्ट में स्पष्ट कहा कि अभिनेता को इस मामले में अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने कभी पान मसाला या गुटखा का विज्ञापन किया ही नहीं।
अदालत में पेश होते हुए वकील आशीष दुबे ने कहा सलमान खान ने सिर्फ सिल्वर-कोटेड इलायची का विज्ञापन किया है। यह उत्पाद पान मसाला श्रेणी में नहीं आता, इसलिए शिकायत की आधारशिला ही कमजोर है। अभिनेता न तो पान मसाला निर्माता हैं और न ही किसी तरह के सर्विस प्रोवाइडर, इसलिए उन्हें इस केस में घसीटना कानूनी रूप से गलत है। वकील ने दलील दी कि इलायची का विज्ञापन करना पूरी तरह वैधानिक है, और इसे पान मसाला समझना या उसकी श्रेणी में रखना भ्रामक है।
सलमान खान की तरफ से यह भी कहा गया कि कंज्यूमर कमीशन के पास इस शिकायत पर कार्रवाई करने का अधिकार ही नहीं है। जब अभिनेता उत्पाद के निर्माता या सेवा प्रदाता नहीं, तो उपभोक्ता आयोग में उनके खिलाफ शिकायत को वैध नहीं माना जा सकता। इन तर्कों ने मामले में सलमान खान की स्थिति और मजबूत कर दी है।
कुछ हफ्ते पहले कोटा के बीजेपी नेता और अधिवक्ता इंदर मोहन सिंह हनी ने सलमान खान और संबंधित कंपनी के खिलाफ शिकायत दायर की थी। शिकायत में आरोप था कि कंपनी और सलमान खान जनता को गुमराह कर रहे हैं। दावा किया गया कि 5 रुपये के पाउच में असली केसर का इस्तेमाल असंभव है, फिर भी विज्ञापन में ऐसा भ्रम पैदा किया जा रहा है। इसी शिकायत पर कोटा कंज्यूमर कोर्ट ने केस दर्ज किया था।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने arguments सुने और अगली तारीख 9 दिसंबर तय की है। इसी दिन यह भी स्पष्ट हो सकता है कि शिकायत को आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं।