KNEWS DESK – दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफ़े कनाडा स्थित Caps Café पर हुई फायरिंग मामले में महत्वपूर्ण प्रगति करते हुए इंडो-कनाडा गैंगस्टर नेटवर्क के बड़े खिलाड़ी बंधु मान सिंह को लुधियाना से गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि अगस्त में हुई फायरिंग में शामिल शूटरों को गाड़ी और अन्य लॉजिस्टिक सपोर्ट इसी ने उपलब्ध कराया था। बंधु को गोल्डी ढिल्लों गैंग का प्रमुख ऑपरेटिव माना जाता है।
ISI के हथियार नेटवर्क से जुड़ा बड़ा खुलासा
पिछले हफ्ते क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तान से भारत में भेजे जा रहे हथियारों के एक बड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश किया था। इस गिरोह से चीन और तुर्की में बनी पिस्टलें बरामद हुई थीं। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने एक हथियार लुधियाना के बंधु मान सिंह को दिया था। इसी आधार पर पुलिस ने 25 नवंबर को उसे दबोच लिया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को उसके पास से चीन की हाई-एंड PX-3 पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
कनाडा से भारत भगोड़ा बनकर आया था बंधु
पूछताछ में साफ हुआ कि बंधु मान सिंह लंबे समय से कनाडा में रह रहा था। कपिल शर्मा के कैफ़े पर फायरिंग के बाद वह भारत भाग आया और वापस लौटकर उसने गोल्डी ढिल्लों गैंग का नेटवर्क दोबारा सक्रिय करना शुरू कर दिया। उसका टारगेट हाई-टेक हथियार जुटाना और नॉर्थ इंडिया के कई गैंग्स को सप्लाई करना था।
बंधु के संपर्क शूटर गुरजोत और दलजोत से लगातार बने हुए थे, जो फिलहाल फरार हैं और कनाडा में छिपे होने की आशंका है। इसके अलावा उसके कनाडा स्थित सीबू गैंगस्टर से भी कनेक्शन मिले हैं, जिसे हाल ही में वहां की पुलिस ने हिरासत में लिया है।
ड्रोन के जरिए ISI भारत में गिरा रही हथियार
जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ है कि पाकिस्तान की ISI आधुनिक हथियारों की सप्लाई के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है। पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर की बॉर्डर बेल्ट में ड्रोन के जरिए हथियार गिराए जाते हैं। इन हथियारों को गैंगस्टर GPS लोकेशन के आधार पर उठाते हैं और फिर इन्हें नॉर्थ इंडिया के विभिन्न गिरोहों तक पहुंचाया जाता है।
बंधु मान ISI एजेंट हैरी चड्ढा के संपर्क में था, जो पंजाब का रहने वाला बताया जा रहा है और फिलहाल पाकिस्तान में मौजूद है।
अमेरिका में बैठा हथियारों का किंगपिन सक्रिय
क्राइम ब्रांच को जांच के दौरान यह भी पता चला है कि सोनू उर्फ राजेश खत्री नाम का एक बड़ा इंटरनेशनल हथियार माफिया अमेरिका में बैठा है। उसके खिलाफ 4045 मुकदमे दर्ज हैं। पाकिस्तान से पकड़े गए हथियार उसी के इशारे पर भारत भेजे गए थे। बंधु मान के भी उसके साथ सीधे संपर्क के सबूत मिले हैं।
बंधु मान सिंह की गिरफ्तारी को पुलिस इस इंटरनेशनल गैंगस्टर नेटवर्क के लिए बड़ा झटका मान रही है। क्राइम ब्रांच का कहना है कि इससे आने वाले दिनों में कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है, जो भारत में सक्रिय विदेशी गैंगस्टर नेटवर्क की जड़ें हिला सकते हैं।