थर्ड वर्ल्ड देशों से इमिग्रेशन पर स्थायी प्रतिबंध, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

KNEWS DESK- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि वे थर्ड वर्ल्ड देशों से आने वाली प्रवास प्रक्रिया को स्थायी रूप से रोक देंगे। ट्रंप ने इस कदम को देश में बढ़ते अपराध और अवैध घुसपैठ पर नियंत्रण के लिए आवश्यक बताया।

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में कहा कि अमेरिका जरूरत पड़ने पर उन प्रवासियों को देश से बाहर करेगा जो अपराध करते हैं या देश के लिए बोझ बनते हैं। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से घुसे लोगों के सभी रिकॉर्ड रद्द किए जाएंगे और ऐसे प्रवासियों की नागरिकता हटा दी जाएगी जो अमेरिका की शांति और कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंचाते हैं। इसके साथ ही गैर-अमेरिकियों को मिलने वाले सरकारी लाभ और सब्सिडी भी बंद करने का एलान किया गया।

ट्रंप के इस बयान का समय उस घटना के ठीक बाद आया है जब वॉशिंगटन डीसी में एक अफगान नागरिक ने नेशनल गार्ड के दो सैनिकों पर गोली चलाई, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है। हमलावर की पहचान रहमानुल्लाह लकनवाल के रूप में हुई है, जो 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिका आया था। ट्रंप ने इस हमले को आतंकी हमला बताया और कहा कि बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में ऐसे हमले अमेरिका की सुरक्षा और माहौल के लिए गंभीर खतरा हैं।

इस घटना के बाद यूएससीआईएस (USCIS) ने 19 देशों से आने वाली इमिग्रेशन आवेदन प्रक्रिया पर कड़ी सुरक्षा जांच और बढ़ाई है। अब आवेदकों की पृष्ठभूमि की जांच, देश की स्थिति और जोखिम स्तर का भी गहन मूल्यांकन किया जाएगा।

ट्रंप ने अपने संदेश में यह भी कहा कि अमेरिका में रह रहे “गैरकानूनी और असामाजिक समूहों” के कारण अपराध, बेरोजगारी और सामाजिक असंतुलन बढ़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अमेरिका की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह कदम अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *