RCB के साथ राजस्थान रॉयल्स भी बिकने की तैयारी में? बड़े उद्योगपति ने किया चौंकाने वाला खुलासा

KNEWS DESK- आईपीएल का नया सीजन करीब है और प्लेयर रिटेंशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ऑक्शन भी कुछ ही दिनों में होने वाला है, लेकिन इस बीच सबसे बड़ी चर्चा आईपीएल की फ्रेंचाइजी RCB और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बिकने की खबरों को लेकर हो रही है।

आईपीएल की मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को चलाने वाली कंपनी ने फ्रेंचाइजी बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। खरीदारों की तलाश भी शुरू हो चुकी है। इसी बीच एक और बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आई है। राजस्थान रॉयल्स (RR) के बिकने का दावा देश के बड़े उद्योगपति हर्ष गोयनका ने किया है। सिएट टायर बनाने वाली कंपनी के मालिक हर्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि “IPL में सिर्फ एक नहीं, बल्कि दो टीमें बिकने के लिए तैयार हैं RCB और RR। अब 4-5 संभावित खरीदार हैं, यह देखना दिलचस्प होगा कि ये टीमें किसे मिलती हैं कि क्या भारत से या फिर अमेरिका से?”

हालांकि हर्ष के पोस्ट से यह साफ नहीं हुआ कि RR के मालिक पूरी फ्रेंचाइजी बेचना चाहते हैं या सिर्फ हिस्सेदारी। राजस्थान रॉयल्स का स्वामित्व फिलहाल रॉयल मल्टीस्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है, जिसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी भारतीय मूल के ब्रिटिश बिजनेसमैन मनोज बदाले के पास है, जबकि अमेरिका की इन्वेस्टमेंट फर्म रेडबर्ड कैपिटल की भी इसमें हिस्सेदारी है।

इस खबर को और रोमांचक बनाता है हर्ष गोयनका का परिवार। हर्ष खुद RPG ग्रुप के मालिक हैं और उनकी नेटवर्थ लगभग 36 हजार करोड़ के आसपास है। उनके छोटे भाई संजीव गोयनका लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक हैं, जो IPL की सबसे नई और महंगी फ्रेंचाइजी में से एक है। इस स्थिति में आने वाले IPL सीजन में हो सकती है दो भाईयों के बीच रोमांचक टक्कर, यदि हर्ष गोयनका किसी एक टीम को खरीदते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *