‘बिग बॉस 19’ में बढ़ा बवाल, मालती चाहर ने फरहाना भट्ट को मारी लात

KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में जैसे-जैसे फिनाले करीब आ रहा है, वैसे-वैसे घर के अंदर का माहौल और भी गर्माता जा रहा है। कंटेस्टेंट्स के बीच लगातार हो रहे टास्क, रणनीतियां और विवाद अब शो को नई दिशा दे रहे हैं। लेटेस्ट एपिसोड और ताज़ा प्रोमो में घर की दो मजबूत कंटेस्टेंट्स—मालती चाहर और फरहाना भट्ट—के बीच तीखी बहस के साथ-साथ शारीरिक झड़प भी देखने को मिली, जिसने सभी घरवालों और दर्शकों को हैरान कर दिया।

‘टिकट टू फिनाले’ टास्क के बाद बढ़ा तनाव

कुछ ही समय पहले शो में तान्या मित्तल और अशनूर कौर के बीच ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क को लेकर जमकर घमासान हुआ था, जिसमें अशनूर ने तान्या पर लकड़ी का फट्टा तक उठा लिया था। इस घटना के बाद घर में तनाव और बढ़ गया, और अब मालती चाहर की एग्रेसिव साइड एक बार फिर सामने आ गई है।

ताज़ा प्रोमो में दिखाया गया है कि फरहाना भट्ट घर की एक टेबल पर पैर रखकर आराम से बैठी थीं। उसी टेबल पर मालती का जरूरी सामान भी रखा था। मालती ने फरहाना से पैर हटाने के लिए कहा, लेकिन फरहाना ने उनकी बात अनसुनी कर दी। इससे गुस्से में आई मालती ने फरहाना के पैर को जोर से ठोकर मारकर टेबल से हटा दिया।

फरहाना का पलटवार, घर में मचा हंगामा

मालती की किक के बाद फरहाना तिलमिला उठीं और गुस्से में टेबल को जोर से नीचे पटक दिया। इस पर पास में बैठे शहबाज बदेशा भी चौंक गए और बोले—“तुम दोनों ऐसे लड़ रही हो जैसे लड़के भी नहीं लड़ते।” दोनों के बीच जुबानी जंग तेज होती गई।फरहाना ने तमतमाकर कहा, “मैं तुझे लात मारकर घर से बाहर निकाल दूंगी।” इस पर मालती ने भी पलटवार करते हुए कहा, “जो सड़क पर रहते हैं, वो भी तुझसे अच्छे होते हैं। पता नहीं तू इस शो में क्या कर रही है।” तीखी बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि अन्य कंटेस्टेंट्स भी दोनों के व्यवहार को देखकर दंग रह गए।

मालती की एग्रेसिव साइड फिर चर्चा में

यह पहली बार नहीं है जब मालती चाहर का गुस्सा सुर्खियों में आया हो। कुछ दिन पहले उनका विवाद तान्या मित्तल से भी हुआ था, जिसमें उन्होंने तान्या को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठा दिया था। हालांकि तान्या झुक गईं, जिससे थप्पड़ नहीं लगा। घरवालों ने पिछले हफ्ते मालती को उनके व्यवहार को लेकर काफी सुनाया था, जिसके बाद वह भावुक होकर रोती भी नजर आई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *