शिव शंकर सविता- कानपुर में गुरुवार सुबह चुन्नीगंज बस स्टॉप पर उस समय हड़कंप मच गया, जब रोडवेज के एक कर्मचारी का शव शौचालय के पास बने सर्विस रूम में फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान आज़मगढ़ निवासी प्रशांत गौतम (28–30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कानपुर डिपो में परिचालक के पद पर तैनात था। रोज की तरह ड्यूटी पर आए प्रशांत की देर तक कोई गतिविधि न दिखने पर साथियों को शक हुआ। जब उन्होंने कमरे की खिड़की से झांककर देखा तो अंदर प्रशांत फांसी पर झूलता दिखाई दिया। सूचना मिलते ही मौके पर कर्नलगंज पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची। कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद था, जिसे कर्मचारियों की मदद से तोड़कर खोला गया। अंदर का दृश्य देखकर सभी के होश उड़ गए। प्रशांत का शरीर फंदे से लटका था, लेकिन कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने तत्काल शव को नीचे उतारा और घटना स्थल की बारीकी से जांच शुरू कर दी है।

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
फॉरेंसिक टीम कमरे से फिंगरप्रिंट, फाइबर और अन्य साक्ष्य जुटा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य कारण छिपा हुआ है। फिलहाल प्रारंभिक तौर पर पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है। मृतक के मोबाइल फोन, कमरे की स्थिति और सहकर्मियों के बयान के आधार पर घटनाक्रम को समझने की कोशिश की जा रही है।

मौत के कारण जानने के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार
प्रशांत के साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से सामान्य दिख रहा था और किसी तरह की परेशानी की जानकारी नहीं थी। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों का पता परिजनों से पूछताछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। पुलिस ने प्रशांत के परिवार को सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।