ऐश्वर्या को बनाऊंगा आयशा राय…पाकिस्तानी मौलवी का ऐश्वर्या राय पर विवादित बयान, भड़के फैन्स

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और उनके निजी रिश्तों को लेकर आए दिन तरह-तरह की चर्चाएँ होती रहती हैं। बच्चन परिवार की बहू होने के बावजूद ऐश्वर्या का लंबे समय से परिवार के साथ कम दिखाई देना कई बार सुर्खियों और अफवाहों का कारण बन चुका है। अभिषेक बच्चन के साथ तलाक की अटकलें भी सोशल मीडिया पर कई बार उठ चुकी हैं। ऐसे में अब पाकिस्तान के विवादित मौलवी मुफ्ती अब्दुल कावी का एक बयान सामने आया है, जिसने माहौल को और भी गरमा दिया है।

मौलवी ने ऐश्वर्या को लेकर क्या कहा?

पाकिस्तानी मौलवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह न सिर्फ ऐश्वर्या राय से शादी की इच्छा जताते दिख रहे हैं बल्कि यह भी दावा कर रहे हैं कि आने वाले “दो से चार महीनों” में ऐश्वर्या खुद उन्हें शादी का प्रस्ताव भेज सकती हैं।

वीडियो में वह कहते दिखते हैं, “सुना है मियां-बीवी के बीच अलगाव की सूरत बन रही है… अल्लाह न करे कि ऐसा हो। लेकिन अगर अलहदगी हो जाती है, तो इंशाअल्लाह दो-चार महीनों में उनकी तरफ से पैगाम आ जाएगा।”

मौलवी यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि यदि मौका मिला तो वह ऐश्वर्या राय को मुस्लिम बनाएंगे और शादी करके उन्हें अपनी “बेगम” बनाएंगे। उन्होंने ऐश्वर्या के लिए नया नाम भी सुझा दिया—”आयशा राय”।

फैन्स ने जताई नाराजगी

ऐश्वर्या राय के करीबियों और फैंस ने मौलवी के इस बयान को बेहद आपत्तिजनक बताया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूज़र्स लगातार उनका विरोध कर रहे हैं और इसे “पब्लिसिटी स्टंट”, “बेतुका बयान” और “असम्मानजनक टिप्पणी” कहकर आलोचना कर रहे हैं।

कई लोग यह भी कह रहे हैं कि किसी महिला और उसके परिवार पर इस तरह की टिप्पणी करना बहुत ही असंवेदनशील है, खासकर तब जब बिना किसी पुष्टि के रिश्ते पर बातें की जा रही हों।

ऐश्वर्या और अभिषेक का रिश्ता

2007 में शादी के बंधन में बंधे ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी को 18 साल हो चुके हैं। दोनों की 13 वर्षीय बेटी आराध्या बच्चन भी मीडिया में अक्सर चर्चाओं में रहती हैं।

हालांकि लंबे समय से ऐश्वर्या को बच्चन परिवार के साथ एक फ्रेम में न देखे जाने के कारण अफवाहें तेज होती रही हैं। फिर भी, दोनों सितारों ने अपने रिश्ते पर कभी कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है।

पहले भी विवादों में रहे हैं मौलवी

मुफ्ती अब्दुल कावी का विवादित बयानों और अजीबो-गरीब दावों से पुराना नाता है। कुछ महीने पहले वे भारतीय एक्ट्रेस राखी सावंत को लेकर भी सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने राखी से शादी की इच्छा व्यक्त की थी। बाद में राखी ने इस दावे को सिरे से नकार दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *