डिजिटल डेस्क- हरदोई में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के तहत लापरवाही बरतने वालों पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम अनुनय झा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 शिक्षकों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। ये शिक्षक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के रूप में तैनात थे और SIR कार्यों में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं कर रहे थे। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सख्त दिशानिर्देशों के बाद डीएम ने पूरे SIR कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया कि कई BLO अपने-अपने क्षेत्रों में वोटर सूची के सत्यापन, संशोधन और नए नाम जोड़ने के मामलों में लापरवाही बरत रहे हैं। मतदाता सूची सुधार अभियान में धीमी प्रगति को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।
निर्धारित समय पर काम पूरा नहीं करने वालों पर होगी FIR
डीएम अनुनय झा ने चेतावनी दी है कि जो भी BLO निर्धारित समय में अपने कार्य पूरे नहीं करेंगे, उनके खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के पालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी, सटीक और अद्यतन बनाए रखने के लिए BLO का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
तहसीलदार, एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों को जारी किया निर्देश
जानकारी के अनुसार, दस BLO को अंतिम चेतावनी जारी की गई है। उनसे कहा गया है कि यदि वे तुरंत अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करते, तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जिला प्रशासन ने सभी तहसीलदारों, एसडीएम और संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वे BLO के कार्यों की नियमित समीक्षा करें और किसी भी चूक को तुरंत उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएं।