डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बिथरी चैनपुर इलाके में बुधवार रात एक प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लगने से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। उड़ला गांव के पास स्थित इस फैक्ट्री में रात करीब 9 बजे अचानक उठी आग की लपटों ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। फैक्ट्री में मौजूद बड़ी मात्रा में प्लाईबोर्ड, लकड़ी और केमिकल सामग्री के कारण आग तेजी से फैलती चली गई और पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि काफी दूर से दिखाई दे रही थीं। हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पास-पड़ोस के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और इलाके में दहशत का माहौल बन गया। आग के उठते धुएं का घना गुबार पूरे क्षेत्र में फैल गया, जिससे सांस लेने में लोगों को परेशानी हुई। शुरुआत में फैक्ट्री कर्मियों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सामग्री की ज्वलनशीलता और तेज हवा के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
सूचना पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया। आग पर नियंत्रण पाने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। तेज हवाओं और फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील सामान के कारण आग को काबू करने में अधिक समय लगा। लगभग घंटों की मेहनत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया। दमकल कर्मियों के साथ पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा। आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री का अधिकांश हिस्सा जलकर खाक हो गया। अंदर रखी सामग्री, मशीनें और तैयार प्लाईबोर्ड पूरी तरह नष्ट हो गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
घटना के कारणों का पता लगाने में जुटे अधिकारी
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन वास्तविक कारण जांच रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा। नुकसान का आकलन भी प्रशासन की टीम द्वारा किया जा रहा है।