अडियाला जेल में इमरान खान की स्थिति पर उठे सवालों के बीच प्रशासन का बयान, “जेल में ही हैं, पूरी तरह स्वस्थ”

KNEWS DESK- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई संस्थापक इमरान खान की जेल परिस्थितियों और सेहत को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार अफवाहें फैल रही थीं। इन्हीं चर्चाओं पर विराम लगाते हुए रावलपिंडी स्थित अडियाला जेल प्रशासन ने साफ किया है कि इमरान खान न केवल जेल में ही मौजूद हैं, बल्कि पूरी तरह स्वस्थ भी हैं। प्रशासन का कहना है कि खान को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं और उनके स्थानांतरण या बिगड़ी सेहत की खबरें पूरी तरह गलत हैं।

इमरान खान की जेल परिस्थितियों पर उठ रहे सवालों के बीच रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भी सामने आए। उन्होंने दावा किया कि खान को जेल में “विशेष सुविधाएँ” दी जा रही हैं, जो सामान्य कैदियों को उपलब्ध नहीं होतीं। आसिफ ने तंज भरे अंदाज़ में कहा कि इमरान खान का भोजन मेन्यू “किसी पाँच सितारा होटल से भी बेहतर” है। इतना ही नहीं, उन्हें टीवी देखने की इजाजत है और वे अपनी पसंद का चैनल देख सकते हैं। उनके सेल में फिटनेस मशीनें भी मौजूद हैं ताकि वे व्यायाम कर सकें।

रक्षा मंत्री ने अपने जेल अनुभव का हवाला देते हुए कहा कि उनकी गिरफ्तारी के दौरान उन्हें बेहद कठोर परिस्थितियों में रहना पड़ा था, जबकि इमरान खान को अडियाला जेल में डबल बेड, आरामदायक गद्दा और कई अतिरिक्त सुविधाएँ दी जा रही हैं।

मंगलवार को इमरान खान की बहनें—अलीमा खान, नोरीन नियाज़ी और डॉ. उज्मा खान—अपने समर्थकों के साथ जेल के बाहर धरने पर बैठ गईं। उनका आरोप था कि उन्हें इमरान खान से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। विरोध प्रदर्शन के दौरान पंजाब पुलिस द्वारा बल प्रयोग किए जाने के भी आरोप लगे। 71 वर्षीय नोरीन खान ने दावा किया कि उन्हें बालों से पकड़कर घसीटा गया और कई महिलाओं के साथ मारपीट हुई।

इन्हीं घटनाओं के बीच सोशल मीडिया पर अचानक अफवाहें फैलने लगीं कि इमरान खान को दूसरी जगह ले जाया गया है या उनकी मौत हो चुकी है। हालांकि इन दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी, जिससे स्थिति और उलझ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *