KNEWS DESK – बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी फिल्मों की विरासत हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेगी। 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में उनके निधन ने पूरे फिल्म जगत को दुख में डूबो दिया। उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, जिसे देखने का इंतजार हर प्रशंसक कर रहा है। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है—धर्मेंद्र की एक सुपरहिट फिल्म के सीक्वल को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है।
इस फिल्म को लेकर लंबे समय से फैन्स उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन अब डायरेक्टर ने साफ कर दिया है कि यह प्रोजेक्ट कभी बन ही नहीं पाएगा।
डायरेक्टर ने किया कंफर्म
धर्मेंद्र ने अपने दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ 2007 में स्पोर्ट्स ड्रामा ‘अपने’ में काम किया था। यह फिल्म पूर्व पेशेवर हैवीवेट बॉक्सर बलदेव सिंह चौधरी की कहानी पर आधारित थी और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी। फिल्म में कटरीना कैफ और शिल्पा शेट्टी भी नजर आई थीं।
इसके बाद से ही दर्शक इसके सीक्वल ‘अपने 2’ का इंतजार कर रहे थे। कई बार खबरें आईं कि देओल परिवार की तीन पीढ़ियां इस बार पर्दे पर दिखेंगी। फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार होने की भी जानकारी दी जा चुकी थी। लेकिन अब डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक भावुक बयान में बता दिया है कि यह फिल्म अब कभी नहीं बन सकेगी।
“अपने अपने बिना नहीं हो सकती”—अनिल शर्मा
अनिल शर्मा ने कहा, “धरम जी के बिना ‘अपने 2’ बनाना मुमकिन ही नहीं है। ‘अपने’ अपनों के साथ ही होती है। फिल्म का सबकुछ ट्रैक पर था, स्क्रिप्ट भी तैयार थी, लेकिन उनके चले जाने से सब खत्म हो गया। कुछ सपने हमेशा अधूरे रह जाते हैं।”
उनके इस बयान से साफ है कि धर्मेंद्र के बिना इस भावनात्मक पारिवारिक फिल्म को आगे बढ़ाने का सवाल ही नहीं उठता।
धर्मेंद्र–अनिल शर्मा की लंबी साझेदारी
धर्मेंद्र और अनिल शर्मा की जोड़ी ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें हुकुमत, ऐलान-ए-जंग, फरिश्ते, तहलका और अपने शामिल हैं|
इन फिल्मों की वजह से भी ‘अपने 2’ एक विशेष फिल्म मानी जा रही थी, क्योंकि इसमें देओल परिवार फिर एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाला था।