KNEWS DESK – भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर–फिल्ममेकर पलाश मुच्छल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा के केंद्र में हैं। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर दोनों की शादी टूटने की खबरें तेजी से फैल रही हैं। इंटरनेट पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं और हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि शादी को अंतिम समय में पोस्टपोन करना पड़ा।
इसी बीच अब पलाश मुच्छल का एक पुराना प्रपोजल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने चर्चाओं की आग को और भड़का दिया है।
एक्स-गर्लफ्रेंड को किया था प्रपोज
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वायरल हो रहे इस क्लिप में पलाश मुच्छल अपनी एक्स गर्लफ्रेंड बिरवा शाह को रोमांटिक अंदाज में शादी के लिए प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो 2017 का है। इसमें कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें पलाश और बिरवा एक-दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं।
वायरल फोटो में पलाश घुटनों पर बैठकर बिरवा को रिंग ऑफर करते दिखाई देते हैं। वहीं बैकग्राउंड में फूल, लाइट्स और गुब्बारों से सजा खूबसूरत सेटअप दिखता है। यह रोमांटिक दृश्य अब इंटरनेट पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।
स्मृति–पलाश की शादी क्यों पोस्टपोन हुई?
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर 2025 को होनी थी। लेकिन शादी से कुछ घंटे पहले ही इसे पोस्टपोन करने का फैसला लिया गया। आधिकारिक वजह स्मृति के पिता की तबीयत खराब होना बताई गई।
हालाँकि, सोशल मीडिया पर लोग अलग ही कहानियाँ गढ़ते नजर आ रहे हैं। नेटिज़न्स का दावा है कि पलाश की एक लड़की के साथ कथित रोमांटिक चैट्स लीक हुई हैं, जिन्होंने इस मामले को नया मोड़ दे दिया है। हालांकि इन चैट्स की सत्यता की कोई पुष्टि नहीं है।
वायरल वीडियो और चैट्स के बीच अब तक पलाश मुच्छल या स्मृति मंधाना की ओर से कोई आधिकारिक स्टेटमेंट नहीं आया है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों जल्द ही सामने आकर सही स्थिति स्पष्ट करेंगे, ताकि अफवाहों और गलतफहमियों पर रोक लग सके।