KNEWS DESK- दिल्ली के पॉश इलाके वसंत विहार में मशहूर ‘कमला पसंद’ और ‘राजश्री’ पान मसाला ग्रुप के मालिक कमल किशोर चौरसिया के घर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब परिवार की बड़ी बहू दीप्ति चौरसिया (40) का शव घर के अंदर चुन्नी से लटकता मिला। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के अनुसार दीप्ति की शादी 2010 में कमल किशोर के बेटे अर्पित चौरसिया से हुई थी। दंपति के दो बच्चे भी हैं। परिवार कई पीढ़ियों से दिल्ली में बसा हुआ है, जबकि दीप्ति का मायका बिहार से ताल्लुक रखता है। उनके पिता बिहार में एक समय काफी सक्रिय राजनीतिक व्यक्तित्व रहे हैं।
मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि नोट में दीप्ति ने किसी भी व्यक्ति या परिवार के सदस्य पर कोई सीधा आरोप नहीं लगाया है। नोट में मुख्य रूप से उनकी मानसिक-भावनात्मक स्थिति और निजी पीड़ा का जिक्र है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घरेलू कलह या प्रताड़ना से जुड़ा कोई ठोस सबूत अभी तक नहीं मिला है।
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया, “मामला बेहद संवेदनशील है। हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं। सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग और प्रामाणिकता के लिए फोरेंसिक जांच कराई जा रही है। मृतका के फोन रिकॉर्ड्स, हाल की कॉल डिटेल्स, चैट्स और डिजिटल फुटप्रिंट्स की भी गहन पड़ताल की जा रही है। परिवार के दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद मौत के सटीक कारणों पर और स्पष्टता आएगी।”
परिजनों और आसपास के लोगों ने बताया कि दीप्ति का स्वभाव बेहद शांत और संयमित था। वे सामाजिक रूप से काफी सक्रिय थीं थीं और बच्चों की परवरिश में पूरा ध्यान देती थीं। अचानक हुई इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है और कोई भी मीडिया से बात करने की स्थिति में नहीं है।
पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और धारा 194 बीएनएस (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत सभी संभावनाओं को खंगाला जा रहा है, हालांकि अभी तक कोई शिकायत या एफआईआर परिवार की ओर से नहीं की गई है।