OpenAI ने ChatGPT में लॉन्च किया नया Shopping Research फीचर, अब आपकी पसंद के मुताबिक मिलेगा परफेक्ट प्रोडक्ट

KNEWS DESK- AI से स्मार्ट शॉपिंग अब और आसान हो गई है। OpenAI ने ChatGPT में नया Shopping Research फीचर पेश किया है, जो यूजर्स को उनकी जरूरत, बजट और पसंद के हिसाब से सही प्रोडक्ट चुनने में मदद करता है। यह फीचर खास तौर पर त्योहारी और हॉलिडे सीजन को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है, ताकि खरीदारों को लंबी रिसर्च के बजाय सीधे कस्टमाइज़्ड, टेलर-मेड प्रोडक्ट लिस्ट मिल सके।

दिलचस्प बात यह है कि यह नया टूल विजुअल इंटरफेस के साथ आता है, जहां यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक ऑप्शन्स पर क्लिक कर सकते हैं और ChatGPT तुरंत समझ जाता है कि यूजर किस तरह का प्रोडक्ट चाहता है।

ChatGPT का नया AI शॉपिंग अनुभव

OpenAI ने बताया है कि Shopping Research फीचर अब मोबाइल, डेस्कटॉप और वेब तीनों जगह चलने वाले ChatGPT पर उपलब्ध है। यह फीचर सभी प्रकार के प्लान Free, Go, Plus और Pro यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा चुका है।

कंपनी के अनुसार, यह नई सुविधा खास तौर पर उन कैटेगरीज में मददगार है जहाँ प्रोडक्ट्स की तुलना करना मुश्किल होता है, जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, किचन अप्लायंसेज़,ब्यूटी और स्किनकेयर, स्पोर्ट्स और फिटनेस इन्हीं कैटेगरीज पर लोग सबसे ज्यादा रिसर्च करते हैं, और AI इसे आसान बनाने के लिए पेर्सनलाइज्ड सिफारिशें देता है।

कैसे काम करता है Shopping Research फीचर?

इसे एक्टिवेट करने के दो तरीके हैं ChatGPT में नीचे दिए गए + आइकन पर क्लिक कर इस टूल को मैन्युअली चुनें। या फिर कोई भी शॉपिंग-संबंधी क्वेरी लिखें टूल अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

    इसके बाद ChatGPT एक बड़ा विजुअल इंटरफेस खोलता है, जहाँ आपको अपनी आवश्यकताओं से जुड़े विकल्प मिलते हैं। यूजर जैसे-जैसे अपनी पसंद बताते जाते हैं, सिस्टम डाटा इकट्ठा करता है और प्रोडक्ट्स की एक कस्टमाइज्ड लिस्ट तैयार करता है।

    ‘Interested’ और ‘Not Interested’: आपकी पसंद सीखता है AI

    Gadgets 360 की टेस्टिंग के अनुसार, फीचर पहले यूजर से कुछ सवाल पूछता है, जैसे बजट, ब्रांड प्रेफरेंस, फीचर्स, यूज-पर्पस इसके बाद AI एक शुरुआती प्रोडक्ट लिस्ट दिखाता है, जहाँ यूजर दो बटन देखकर चयन कर सकते हैं: Interested or Not Interested

    जो प्रोडक्ट पसंद न आए, वह लिस्ट से हट जाता है और AI तुरंत उसकी जगह बेहतर विकल्प सुझाने लगता है। इस तरह अंत में एक विजुअल प्रोडक्ट लिस्ट मिलती है, जिसमें शामिल होते हैं: प्रोडक्ट इमेज, शॉर्ट डिस्क्रिप्शन, ई-कॉमर्स लिंक (Amazon, Flipkart आदि)

    ChatGPT खरीदारी नहीं करेगा पेमेंट आपको ही करनी होगी

    महत्वपूर्ण बात यह है कि ChatGPT केवल प्रोडक्ट सर्च और तुलना में मदद करता है। पेमेंट, एड-टू-कार्ट या चेकआउट जैसी सुविधाएं ChatGPT के अंदर नहीं दी जाएंगी। यूजर जब चाहे दिए गए लिंक पर जाकर अपने पसंदीदा प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं।

    OpenAI ने यह भी स्पष्ट किया है कि Shopping Research फीचर YouTube Community Guidelines जैसी सख्त सुरक्षा नीतियों पर आधारित है। अगर कोई चैट इन नियमों का उल्लंघन करती है, तो प्लेटफॉर्म उसकी समीक्षा कर सकता है ताकि शॉपिंग अनुभव पूरी तरह सुरक्षित रहे।

    Google Gemini से होगी सीधी टक्कर

    हाल ही में Google ने भी Gemini के अंदर नया AI शॉपिंग फीचर पेश किया है। दोनों टेक दिग्गजों के ये फीचर अब आमने-सामने नजर आएंगे, और आने वाले समय में देखने लायक होगा कि किसका शॉपिंग असिस्टेंट यूजर्स को ज्यादा पसंद आता है।