KNEWS DESK- हाल ही में आयोजित एक ग्लैमरस इवेंट में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और उभरती अभिनेत्री काशिका कपूर को साथ देखा गया, और बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर आग की तरह फैल गई। यह तस्वीर सबसे पहले एक फैन पेज द्वारा शेयर की गई थी, लेकिन देखते ही देखते यह हर प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगी। फैंस ने इस जोड़ी को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगानी शुरू कर दी हैं, और यही चर्चा अब इंटरनेट का सबसे हॉट टॉपिक बन गई है।
कैज़ुअल बातचीत, लेकिन फैंस का रोमांस एंगल ऑन!
इवेंट में आर्यन और काशिका को एक हल्की-फुल्की बातचीत करते हुए देखा गया। दोनों ही एक-दूसरे के साथ काफी सहज, रिलैक्स्ड और कम्फर्टेबल नजर आए। भले ही ये सिर्फ एक साधारण इंटरेक्शन था, लेकिन फैंस ने इस मोमेंट को तुरंत नोटिस कर लिया और इस “नई जोड़ी” को लेकर एक्साइटमेंट शेयर करना शुरू कर दिया।
तस्वीर की कैंडिड और नेचुरल वाइब ने इसे और खास बना दिया ऐसा लग रहा था मानो किसी ने बिल्कुल सही समय पर यह फ्रेम कैप्चर कर लिया हो। इसी ने लोगों की उत्सुकता और बढ़ा दी।
सोशल मीडिया पर बयार: ‘हम और भी देखना चाहते हैं’

जैसे ही तस्वीर वायरल हुई, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। फैंस ने लिखा कि वे काशिका कपूर और आर्यन खान को और भी मौकों पर साथ देखना चाहेंगे चाहे वह कोई पब्लिक इवेंट हो, कोई नई क्रिएटिव कोलैबोरेशन हो,या फिर ऐसे ही अनपेक्षित क्लिक्स, जो फैंस की कल्पना को उड़ान देते रहें। वायरल तस्वीर के बाद कई फैन-मेड एडिट्स, कोलाज और रील्स भी सामने आ रही हैं, जो इस पेयरिंग को लेकर लोगों का बढ़ता उत्साह दिखाती हैं।
बढ़ती चर्चाओं पर दोनों की चुप्पी बरकरार
हालांकि आर्यन खान और काशिका कपूर दोनों में से किसी ने भी इन अटकलों या वायरल तस्वीर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन इंटरनेट पर फैली यह हलचल बताती है कि फैंस इस “न्यू पेयरिंग” को लेकर कितने उत्साहित हैं।
एक साधारण-सी तस्वीर ने जिस तरह से पूरे इवेंट की सबसे बड़ी हाइलाइट बना दी, वह यह साबित करता है कि स्टार किड्स और नई जनरेशन के एक्टर्स को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।