अगर हमने एक पैसा भी बेईमानी की हो तो गुरु साहिब माफ न करें…. गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी शताब्दी में बोले पूर्व सीएम केजरीवाल

डिजिटल डेस्क- पंजाब के आनंदपुर साहिब में मंगलवार को सिख धर्म के 9वें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी शताब्दी का समापन समारोह बेहद श्रद्धा और भव्यता के साथ आयोजित किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर देशभर से संगतें पहुंचीं, वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए। समारोह में संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनके लिए गुरु साहिब का संदेश “नाम जपो, कीरत करो, वंड छकों” जीवन और राजनीति, दोनों का मार्गदर्शन करता है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार ने एक पैसा भी बेईमानी की हो तो गुरु महाराज उन्हें कभी माफ न करें।

देश में धर्म और मजहब के नाम पर लड़ाइयां हो रही हैं- अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि आज देश में धर्म और मजहब के नाम पर लड़ाइयां हो रही हैं, जबकि गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शिक्षाएं अपनाई जाएं तो यह वैमनस्य हमेशा के लिए खत्म हो सकता है। केजरीवाल ने कहा, “गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने हिंदू धर्म की रक्षा और मानवता के सम्मान के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। हम उनकी राह पर ईमानदारी से चलने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने दावा किया कि पंजाब सरकार पूरी पारदर्शिता और निष्ठा के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कई लोग पूछते हैं कि पंजाब सरकार इतने बड़े-बड़े काम कैसे कर पा रही है, तो उसका कारण केवल ईमानदारी है। “हमने चुनाव के दौरान वादा किया था कि सरकार का खजाना सिर्फ जनता के काम आएगा। अगर हमने एक पैसा भी गलत तरीके से उपयोग किया हो, तो गुरु साहिब जो भी सजा दें, वह हमें स्वीकार है।”

“70 साल बाद नहरों का पानी खेतों तक पहुंचाया”

केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने सत्ता में आने के बाद स्कूलों, अस्पतालों और सिंचाई व्यवस्था में बड़े सुधार किए हैं। उन्होंने कहा कि 70 साल बाद नहरों का पानी खेतों तक पहुंच सका है। “हम पैसा नहीं, पुण्य कमा रहे हैं,” उन्होंने कहा। उन्होंने बताया कि सोमवार को विधानसभा में तीन पवित्र शहरों को ‘पवित्र नगरी’ का दर्जा दिया गया है, जहां शराब, मांस, गुटखा और तंबाकू की बिक्री पर पूरी तरह रोक रहेगी। संगत के बीच केजरीवाल ने यह भी घोषणा की कि आनंदपुर साहिब में गुरु तेग बहादुर साहिब जी के नाम पर एक विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय बनाया जाएगा, जो शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *