सासाराम में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की रहस्यमयी मौत, फॉरेंसिक टीम की जांच तेज

डिजिटल डेस्क- बिहार के रोहतास जिले में देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। सासाराम के भानस थाना क्षेत्र के डिहरा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत ने रहस्य और सनसनी दोनों को जन्म दे दिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना के केंद्र में गांव के निवासी 42 वर्षीय अमित सिंह हैं, जिन्होंने कथित तौर पर अपनी पत्नी और पिता की गोली मारकर हत्या की और बाद में खुद को भी गोली मार ली। घटना की रात होने के चलते ग्रामीणों ने पहले गोलियों की आवाज सुनी, लेकिन जब सुबह हुई तो सामने आया दृश्य भयावह था। सूचना मिलते ही भानस थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सभी साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए।

मानसिक बीमारी की जानकारी, लेकिन जांच अब भी जारी

स्थानीय लोगों और पुलिस के मुताबिक, अमित सिंह पिछले काफी समय से मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे और वाराणसी के एक अस्पताल से उनका इलाज चल रहा था। यही वजह है कि शुरुआती शक मानसिक अस्थिरता के कारण हुए इस हादसे पर गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि अमित ने पहले अपनी पत्नी पर पिस्टल तानी और उसे गोली मार दी। इसके बाद उन्होंने अपने वृद्ध पिता को भी गोली मारकर मौत के हवाले कर दिया। अंत में उन्होंने खुद को भी गोली मार ली। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या या किसी बड़ी साजिश की परतें?

वारदात में जिस देसी पिस्टल का इस्तेमाल किया गया, वह बिना लाइसेंस की अवैध हथियार थी। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि मानसिक रूप से बीमार अमित के हाथ तक यह पिस्टल कैसे पहुंची। क्या वह खुद इसे लेकर आया था, या किसी ने उसे उपलब्ध कराई? पुलिस घटनास्थल से मिले सुरागों के आधार पर हर एंगल से जांच कर रही है। हालांकि शुरुआती अनुमान हत्या के बाद आत्महत्या का है, लेकिन फॉरेंसिक टीम ने सभी सबूत सुरक्षित कर लिए हैं ताकि यह भी पता लगाया जा सके कि कहीं इस पूरे मामले को खुदकुशी का रूप देने की कोशिश तो नहीं की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *