डिजिटल डेस्क- बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जिन्हें ‘ही-मैन’ के नाम से जाना जाता है, अपने शानदार अभिनय और सादगी के लिए मशहूर रहे। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि वे रियल लाइफ में भी उतने ही बहादुर और बेखौफ थे। उनके बारे में कई दिलचस्प किस्से मौजूद हैं, और आज हम उन्हीं में से एक किस्सा साझा कर रहे हैं, जिसे अभिनेता-निर्देशक सत्यजीत पुरी ने हाल ही में बताया है। सत्यजीत पुरी ने ‘फ्राइडे टॉकीज’ से बातचीत में बताया कि 80 और 90 के दशक में मुंबई फिल्म इंडस्ट्री पर अंडरवर्ल्ड का बहुत दबदबा हुआ करता था। उस दौर में गैंगस्टर कई कलाकारों, निर्माताओं और निर्देशकों को धमकियाँ देते थे। लेकिन पुरी के अनुसार, इस माहौल में भी धर्मेंद्र ही एक ऐसे सुपरस्टार थे जो कभी अंडरवर्ल्ड से नहीं डरे। उन्होंने कहा— “जब अंडरवर्ल्ड किसी स्टार को फोन करता था, तो वे घबरा जाते थे। लेकिन धर्मेंद्र और उनका परिवार कभी नहीं डरा।” पुरी ने बताया कि एक बार गैंगस्टरों ने धर्मेंद्र को फोन कर धमकाने की कोशिश की। इसके जवाब में धर्मेंद्र ने ऐसी बात कही कि वे लोग दोबारा उनके पास आने की हिम्मत नहीं कर सके।
“साहनेवाल पंजाब लेकर आऊँगा”—धर्मेंद्र की चेतावनी
धर्मेंद्र ने गैंगस्टरों से साफ कहा— “अगर तुम मेरे पास आओगे, तो पूरा साहनेवाल पंजाब आ जाएगा। तुम्हारे पास 10 लोग हैं, मेरे पास ट्रकों में भरकर आने वाली पूरी सेना है। मुझसे मत उलझो।” सत्यजीत पुरी बताते हैं कि धर्मेंद्र ने जिस आत्मविश्वास और ठसक से जवाब दिया, उस बातचीत के बाद अंडरवर्ल्ड ने कभी उन्हें निशाना बनाने की हिम्मत नहीं की। यह किस्सा बताता है कि धर्मेंद्र सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी ‘ही-मैन’ थे—साहसी, दृढ़ और किसी से ना डरने वाले।
धर्मेंद्र का शानदार फिल्मी सफर
धर्मेंद्र ने अपने छह दशक लंबे करियर में कई यादगार फिल्में दीं।
उनकी बेहतरीन फिल्मों में शामिल हैं—
- शोला और शबनम (1961)
- बंदिनी (1963)
- हकीकत (1964)
- मेरा गाँव मेरा देश (1971)
- शोले (1975)
- चुपके चुपके
- ड्रीम गर्ल (1977)
- शालिमार (1978)