एक युग का अंत….. ही मैन धर्मेंद्र के निधन पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने जताया दुख

डिजिटल डेस्क- हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता और ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। सोमवार सुबह 89 वर्ष की उम्र में उनका मुंबई के जुहू स्थित आवास पर निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे धर्मेंद्र की तबीयत पिछले कई महीनों से नाज़ुक बनी हुई थी। अक्टूबर में उन्हें सांस लेने में परेशानी और बढ़ती शारीरिक कमजोरी के चलते ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। करीब एक महीने इलाज चलने के बाद 12 नवंबर को उन्हें डिस्चार्ज कर घर लाया गया, जहां उनका उपचार जारी था। सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

PM मोदी ने जताया शोक: ‘एक युग का अंत’

धर्मेंद्र के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा,
“धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है। वे एक प्रतिष्ठित फिल्मी हस्ती और अद्भुत अभिनेता थे जिन्होंने हर भूमिका में आकर्षण और गहराई भरी। उनकी सादगी और गर्मजोशी ने अनगिनत दिलों को छुआ। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ॐ शांति।” बी-टाउन की हस्तियों, राजनीतिक नेताओं और दुनिया भर के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर इस दिग्गज अभिनेता को याद किया।

विले पार्ले में हुआ अंतिम संस्कार

धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में किया गया। उनके बड़े बेटे सनी देओल ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में परिवार और फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा हिस्सा शामिल हुआ। हेमा मालिनी, ईशा देओल, अभय देओल, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आमिर खान समेत कई दिग्गज भावुक होकर ‘धरम जी’ को अंतिम विदाई देने पहुंचे। श्मशान घाट के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग अभिनेता की एक झलक पाने के लिए उमड़े थे।

छह दशकों का चमकदार फिल्मी करियर

1935 में पंजाब के लुधियाना जिले में जन्मे धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत 1960 में फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से की। इसके बाद उन्होंने छः दशक से अधिक समय तक बॉलीवुड पर राज किया और एक से बढ़कर एक यादगार किरदार निभाए। अनपढ़, बंदिनी, शोले, मेरा गाँव मेरा देश, धर्म-वीर, तहलका, चुपके चुपके, सीता औरगीता जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी और हेमा मालिनी की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। बाद में दोनों ने जीवनसाथी के रूप में भी एक-दूसरे का साथ चुना। धर्मेंद्र सिर्फ एक मजबूत हीरो ही नहीं, बल्कि संवेदनशील और सादगी से भरे इंसान के रूप में भी पहचाने जाते थे। उनकी मुस्कान, उनका विनम्र स्वभाव और लोगों से सहज जुड़ने की क्षमता ने उन्हें सिर्फ स्टार नहीं, बल्कि लोगों का “धरम जी” बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *