डिजिटल डेस्क- हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और ‘ही-मैन’ कहलाए जाने वाले धर्मेंद्र का आज 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार दोपहर अभिनेता ने मुंबई में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सामने आते ही पूरा फिल्म जगत, परिवार और उनके करोड़ों प्रशंसक सदमे में आ गए हैं। धर्मेंद्र की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब चल रही थी। कुछ समय पहले उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह लगभग 11 दिनों तक आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहे। हालत में सुधार आने पर उन्हें घर शिफ्ट किया गया था, लेकिन आज अचानक उनके बंगले ‘सनी विला’ में एंबुलेंस पहुंचने के बाद फिर से बेचैनी बढ़ गई। इससे पहले भी उनकी मौत की झूठी खबर सोशल मीडिया पर फैल चुकी थी, जिसे परिवार ने कड़ी निंदा के साथ खारिज किया था। आज जब एंबुलेंस और परिवार की गाड़ियां विले पार्ले श्मशान घाट की ओर बढ़ीं और घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई, तभी माहौल गंभीर हो गया। परिवार ने देर तक चुप्पी बनाए रखी, लेकिन अब आधिकारिक पुष्टि के बाद स्पष्ट हो गया है कि हिंदी सिनेमा का यह चमकता सितारा दुनिया को छोड़ गया है।
फिल्मी सफर जिसने रचा इतिहास
धर्मेंद्र ने साल 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। पंजाब के एक साधारण परिवार से आने वाले धर्मेंद्र ने अपनी मेहनत, अभिनय क्षमता और सादगी से लाखों लोगों का दिल जीता। उन्होंने रोमांस, एक्शन और कॉमेडी हर शैली में अपनी पहचान बनाई। उनकी प्रमुख और सुपरहिट फिल्मों में शामिल हैं, आई मिलन की बेला, पूजा के फूल, हकीकत, बाजी, सत्यकाम, आया सावन झूम के, राजा जानी, लॉफर, चुपके-चुपके, धर्म वीर, गजब, मेरा गांव मेरा देश और ‘अपने’। उनके साथियों और निर्देशकों ने हमेशा उन्हें दिल का बेहद साफ, मेहनती और सहज स्वभाव का कलाकार बताया है।
90वें जन्मदिन से पहले दुनिया छोड़ी
धर्मेंद्र आगामी 8 दिसंबर 2025 को 90 वर्ष के होने वाले थे, लेकिन उससे ठीक पहले उनका जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक अपूरणीय क्षति है। फिल्म परिवार सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल और हेमा मालिनी सहित इस समय श्मशान घाट पर मौजूद है। माहौल बेहद गमगीन है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। धर्मेंद्र सिर्फ अभिनेता नहीं थे, बल्कि एक युग थे। उनका सिनेमा, उनकी मुस्कान, उनकी सरलता और उनका स्टाइल हमेशा याद किया जाएगा।