KNEWS DESK- Elon Musk की कंपनी X (पूर्व ट्विटर) ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर ‘About This Account’ नाम का नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर का मकसद यूज़र्स को किसी भी अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी देना है ताकि वे जान सकें कि वे किसके साथ इंटरैक्ट कर रहे हैं और अकाउंट कितना भरोसेमंद है।
यूज़र्स अब देख सकेंगे कि अकाउंट किस देश या रीजन से जुड़ा है। अकाउंट के यूज़रनेम कितनी बार बदले गए, यह जानकारी मिल जाएगी। अकाउंट की ओरिजिनल डेट यानी कब बनाया गया, वह साफ दिखाई देगी। ऐप को पहली बार कहाँ से डाउनलोड किया गया यह भी पता चलेगा।
X के प्रोडक्ट हेड Nikita Bier के मुताबिक, यह फीचर प्लेटफॉर्म की इंटीग्रिटी बनाए रखने के लिए जरूरी है। इसका मुख्य मकसद बॉट एक्टिविटी और फेक एंगेजमेंट पर रोक लगाना है। अब यूज़र्स यह आसानी से पहचान पाएंगे कि कोई अकाउंट असली है या नकली। अकाउंट का ओरिजिन, रीजन और जॉइन डेट खुलकर दिखने से भरोसा बढ़ेगा।
कैसे इस्तेमाल करें?
यूज़र्स किसी भी प्रोफाइल पर जाकर साइन-अप डेट पर टैप कर जानकारी देख सकते हैं। फीचर कुछ ही घंटों में दुनिया भर में लाइव हो जाएगा।
Nikita Bier ने बताया कि जिन देशों में ऑनलाइन स्पीच पर कानूनी या व्यक्तिगत खतरा हो सकता है, वहां यूज़र्स रीजन की जानकारी को सीमित (limit) कर सकेंगे। इसके लिए X ने नए प्राइवेसी कंट्रोल्स भी पेश किए हैं।