गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ीं, जडेजा के आउट होते ही लगा सातवां बड़ा झटका

KNEWS DESK- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा जब रवींद्र जडेजा आउट होकर पवेलियन लौट गए। उनके आउट होते ही भारत का सातवां विकेट गिरा और टीम गहरे संकट में फंस गई।

पहले दो दिन साउथ अफ्रीका के नाम रहे। उन्होंने अपनी पहली पारी में 151.1 ओवर में 489 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। उनके बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाज़ी पर दबदबा बनाए रखा और बड़ा लक्ष्य सेट कर दिया।

भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए सिर्फ 9 रन बनाए थे। मैच का तीसरा दिन टीम इंडिया के लिए बेहद अहम था, लेकिन शुरुआती झटकों ने टीम को पीछे धकेल दिया।

जडेजा क्रीज पर टिककर अच्छी साझेदारी की उम्मीद जगाते दिख रहे थे, लेकिन उनका विकेट गिरते ही भारत का स्कोर और संकट गहराता चला गया। उनके आउट होने के बाद टीम अब और भी ज्यादा दबाव में है क्योंकि भारत अब भी साउथ अफ्रीका से 480 रन पीछे है। भारत के पास अभी भी कुछ बल्लेबाज बचे हैं, लेकिन इतने बड़े पहली पारी के अंतर से उबरना आसान नहीं होगा। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की जिम्मेदारी अब और बढ़ गई है। अगर टीम इंडिया को मैच में वापसी करनी है तो चौथे-छठे नंबर के बल्लेबाजों को लंबी साझेदारी करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *