पेशावर में बड़ा आतंकी हमला: FC मुख्यालय पर फायरिंग और धमाके, 3 जवान शहीद, 3 आतंकी ढेर

डिजिटल डेस्क- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर एक बार फिर आतंकी हमले से दहल उठी। सोमवार सुबह फेडरल कॉन्स्टेबुलरी (FC) मुख्यालय को आतंकियों ने निशाना बनाया। डॉन की रिपोर्ट और पुलिस अधिकारियों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने अचानक मुख्यालय पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। इस दौरान परिसर में लगातार रुक-रुक कर गोलाबारी होती रही और कम से कम दो धमाकों की आवाज भी सुनाई दी। पेशावर के कैपिटल सिटी पुलिस ऑफिसर (CCPO) डॉ. मियां सईद अहमद ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि हालात तनावपूर्ण हैं और सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है। पाकिस्तान सेना ने शुरुआती बयान में बताया कि हमले में उनके 3 जवान मारे गए हैं, जबकि 5 घायल हुए हैं। वहीं, तीन आतंकी भी मारे गए हैं, जिनमें एक आत्मघाती हमलावर शामिल है।

धमाकों के तुरंत बाद ही शुरू हुई फायरिंग

सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, एक सुसाइड बॉम्बर ने FC मुख्यालय के गेट पर खुद को उड़ा लिया। धमाके के तुरंत बाद दूसरे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो मिलिटेंट ढेर कर दिए गए। ऑपरेशन जारी रहने के कारण इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है। पुलिस, रैपिड रिएक्शन फोर्स और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मिलकर तलाशी अभियान चला रही हैं। हमले के बाद पेशावर के व्यस्त सद्दर इलाके को बंद कर दिया गया है। आम लोगों और वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है ताकि सुरक्षा बल बिना किसी बाधा के ऑपरेशन को अंजाम दे सकें। स्थानीय लोगों को घरों में रहने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है।

अभी नहीं आया कोई आधिकारिक बयान

हालांकि पुलिस ने अभी तक हमला हुआ है, उसमें कुल कितने लोग हताहत हुए हैं, उसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन घटनास्थल से मिल रही जानकारी हालात की गंभीरता को दर्शाती है। खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान पाकिस्तान में आतंकियों के गढ़ माने जाते हैं। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) इन क्षेत्रों में सक्रिय हैं। नवंबर 2022 में TTP ने पाकिस्तान सरकार के साथ युद्धविराम खत्म करने की घोषणा की थी, जिसके बाद से इन हमलों में तेजी आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *