1.5GB Daily Data Plan: जियो, Vi और Airtel में किसका प्लान सबसे सस्ता? जानें पूरी डिटेल्स

KNEWS DESK- अगर आप हर रोज 1.5GB डेटा और 28 दिन की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान लेना चाहते हैं, तो यह जानना जरूरी है कि जियो, Vodafone Idea और Airtel में से कौन-सी कंपनी सबसे किफायती विकल्प देती है। तीनों टेलीकॉम कंपनियों के प्लान, उनके बेनिफिट और कीमतों की तुलना यहां पढ़ें।

Reliance Jio: सबसे सस्ता 1.5GB Daily Plan

जियो अपने ग्राहकों के लिए 1.5GB प्रति दिन वाला प्लान सिर्फ 299 रुपये में उपलब्ध कराता है। इस प्लान में आपको मिलते हैं-28 दिन की वैलिडिटी,प्रतिदिन 1.5GB डेटा,अनलिमिटेड वॉयस कॉल,रोज़ 100 SMS, JioTV, JioCinema, JioCloud जैसे ऐप्स का एक्सेस, डेली लिमिट खत्म होने पर 64 Kbps स्पीड,जियो का यह प्लान कीमत के हिसाब से अन्य कंपनियों से सस्ता पड़ता है।

Vodafone Idea (Vi): 1.5GB डेटा प्लान महंगा, लेकिन ज्यादा फायदे

Vi का 1.5GB प्रतिदिन वाला सबसे सस्ता प्लान 349 रुपये का है। इसमें आपको जियो जैसी बेसिक सुविधाओं के साथ कई अतिरिक्त बेनिफिट भी मिलते हैं। हर रोज़ 1.5GB डेटा, 28 दिन की वैलिडिटी,अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS

एक्स्ट्रा बेनिफिट:

  • Binge All Night: रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक डेटा अनलिमिटेड, मेन बैलेंस से कटौती नहीं।
  • Weekend Data Rollover: वीकेंड पर बचे डेटा का इस्तेमाल।
  • Data Delight: हर महीने 2GB एक्स्ट्रा बैकअप डेटा मुफ्त।
  • Vi का प्लान महंगा तो है, लेकिन फीचर्स की वजह से इसका वैल्यू ऐड अधिक है।

Airtel: 28 दिन वाला 1.5GB डेली डेटा प्लान उपलब्ध नहीं

एयरटेल फिलहाल 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डेली डेटा प्लान ऑफर नहीं करता। लेकिन कंपनी के पास 1.5GB डेली डेटा वाले 56, 60, 77, 84 और 90 दिन की वैलिडिटी वाले कई प्लान मौजूद हैं। 28 दिन के ऑप्शन की तलाश करने वाले यूज़र्स के लिए एयरटेल फिलहाल विकल्प नहीं है।

कौन-सा प्लान सबसे सस्ता है?

कंपनीकीमतडेटावैलिडिटी
Jio₹2991.5GB/Day28 दिन
Vi₹3491.5GB/Day28 दिन
Airtelउपलब्ध नहीं

जियो का 1.5GB/Day वाला प्लान Vi से 50 रुपये सस्ता है और लगभग समान सुविधाएँ प्रदान करता है। बजट में बेहतर विकल्प चाहने वालों के लिए Jio का ₹299 प्लान सबसे किफायती साबित होता है।