डिजिटल डेस्क- हापुड़ शहर के नगर कोतवाली क्षेत्र में रविवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चित्तौली रोड स्थित एक स्क्रैप फैक्ट्री में अचानक भीषण आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में आग इतनी तेज फैल गई कि पूरा गोदाम लपटों से घिर गया। आग लगते ही तेज धमाकों की आवाजें सुनकर आस-पास के निवासी दहशत में आ गए और कई लोग घरों से बाहर निकलकर सड़क पर आ गए। इलाके में काले धुएं का घना गुबार छा गया, जो दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था। आसमान में उठते काले धुएं को देखकर बड़ी संख्या में लोग मौके की ओर दौड़े। तुरंत ही पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू की गईं। पुलिस लगातार माइक से एलान कर रही थी कि अगर फैक्ट्री के अंदर कोई व्यक्ति मौजूद हो तो तुरंत बाहर निकले। मौके पर मौजूद लोग भी एक-दूसरे को सुरक्षित दूरी पर रहने की सलाह देते दिखाई दिए।
गैस कटर से भड़की आग, दर्जनभर वाहन राख
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में पुराने वाहनों की कटिंग का काम चल रहा था। बताया गया कि गैस कटर से एक वाहन को काटते समय निकली चिंगारी ने पास रखे स्क्रैप को आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने पूरे यार्ड को अपनी चपेट में ले लिया और वहां खड़ी करीब दर्जनभर पुरानी गाड़ियां पलभर में धू-धूकर जल गईं। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास खड़े लोग भी काफी दूरी पर हट गए। राहत की बात यह रही कि बाहर खुले में रखे बड़ी मात्रा में टायर आग की गिरफ्त में नहीं आए। विशेषज्ञों के अनुसार, अगर टायरों ने आग पकड़ ली होती तो स्थिति बेहद खतरनाक हो सकती थी और विस्फोट जैसी स्थिति भी बन सकती थी।
प्रशासन तुरंत हरकत में आया
एसपी हापुड़ विनीत भटनागर ने मौके का निरीक्षण करते हुए बताया कि आग स्क्रैप गोदाम में लगी थी। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, हालांकि आर्थिक नुकसान काफी ज्यादा हुआ है। जिला प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है और बाकी हिस्सों में कूलिंग का काम चल रहा है। फिलहाल आग के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस और फायर अधिकारियों का कहना है कि गैस कटर से निकली चिंगारी ही आग का मुख्य कारण हो सकती है, लेकिन अन्य संभावनाओं पर भी काम किया जा रहा है।