स्मृति मंधाना की शादी पोस्टपोन, पिता की तबीयत बिगड़ने पर हॉस्पिटल में भर्ती

KNEWS DESK – भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी और हाल ही में वर्ल्ड चैम्पियन बनीं स्मृति मंधाना की शादी अब अनिश्चितकाल के लिए टल गई है। आज उनकी शादी संगीतकार पलाश मुच्छल से होनी थी, लेकिन उनके पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद समारोह को पोस्टपोन कर दिया गया।

पिछले दो दिनों से शादी की तैयारी और रस्मों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे थे। शनिवार को कपल की मेहंदी और हल्दी की रस्म धूमधाम से पूरी की गई थीं, लेकिन रविवार दोपहर जैसे ही विवाह समारोह शुरू होने वाला था, तभी अचानक हालात बदल गए।

पिता की तबीयत बिगड़ी

स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने पुष्टि की है कि क्रिकेटर के पिता की तबीयत ब्रेकफास्ट के दौरान खराब हो गई, जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया, “हमने थोड़ी देर इंतजार किया, लेकिन उनकी स्थिति सामान्य नहीं हुई। रिस्क न लेते हुए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अभी वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं।”

मैनेजर ने यह भी कहा कि स्मृति अपने पिता के बेहद करीब हैं और उन्होंने फैसला किया है कि जब तक उनकी तबीयत पूरी तरह ठीक नहीं हो जाती, शादी नहीं की जाएगी।

भावुक हुईं स्मृति

स्मृति मंधाना अपने परिवार, खासकर अपने पिता से बहुत जुड़ी हुई हैं। शादी जैसे महत्वपूर्ण दिन पर पिता की बिगड़ती तबीयत ने उनका मनोबल कमजोर कर दिया।

टीम इंडिया की ओपनर हमेशा कहती रही हैं कि उनकी क्रिकेट जर्नी में सबसे बड़ा योगदान उनके पिता का रहा है| वही उन्हें रोज सुबह प्रैक्टिस के लिए तैयार करते थे| मैचों में हमेशा साथ खड़े रहे| हर फैसले में उनका मार्गदर्शन किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *