हैदराबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई डायवर्ट की गई बहरीन फ्लाइट

KNEWS DESK – हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (RGIA) पर बम रखे होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट मोड पर आ गईं, जिसके चलते बहरीन से हैदराबाद आने वाली फ्लाइट को डाइवर्ट कर मुंबई भेजना पड़ा। यह फ्लाइट 22 नवंबर को रात 10:33 बजे डिपार्ट हुई थी और आज सुबह 11:31 बजे सुरक्षित रूप से मुंबई एयरपोर्ट पर उतारी गई।

ईमेल में दी गई थी बम विस्फोट की चेतावनी

एयरपोर्ट के कस्टमर सर्विस विभाग को शुक्रवार को एक ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया था कि एयरपोर्ट के अराइवल एरिया में बम फटेगा। ईमेल में यात्रियों को तुरंत खाली कराने और चेकिंग करने का सुझाव दिया गया था।

सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन और पुलिस ने पूरी जांच शुरू की। बाद में अधिकारियों ने पुष्टि की कि ईमेल में किए गए दावे पूरी तरह झूठे थे।

बम डिस्पोजल स्क्वॉड और स्निफर डॉग्स तैनात

सुरक्षा एजेंसियों ने किसी भी जोखिम को देखते हुए एयरपोर्ट पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए—

  • लावारिस और संदिग्ध सामान की जांच
  • स्निफर डॉग्स की तैनाती
  • बम डिस्पोजल स्क्वॉड की सक्रिय मौजूदगी
  • यात्रियों व स्टाफ का विस्तृत सिक्योरिटी चेक

काफी समय तक चली जांच के बाद कहीं भी कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। अधिकारियों ने बताया कि ईमेल भेजने वाले की पहचान करने के लिए तकनीकी जांच जारी है। यह पता लगाना जरूरी है कि ईमेल किसी शरारती तत्व द्वारा भेजा गया था या इसके पीछे कोई गंभीर मकसद छिपा था।

पहले भी मिली थीं ऐसी फर्जी धमकियां

यह पहली बार नहीं है जब RGI एयरपोर्ट को ऐसी धमकियों का सामना करना पड़ा हो। कुछ दिन पहले भी एयरपोर्ट को बम की धमकी वाला ईमेल मिला था, जो जांच के बाद झूठा पाया गया। मंगलवार को भी इसी तरह का एक धमकी भरा मेल भेजा गया था, जिसमें एयरपोर्ट परिसर में विस्फोटक रखने का दावा किया गया था, लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

पिछले कुछ हफ्तों में देशभर में कई एयरपोर्ट, स्कूल और सरकारी इमारतों को बम धमकी वाले ईमेल मिले हैं, जिनमें से अधिकांश फर्जी साबित हुए। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि ऐसी घटनाओं को हल्के में नहीं लिया जा सकता, इसलिए हर सूचना पर पूरी गंभीरता से कार्रवाई की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *