KNEWS DESK – ‘द केरला स्टोरी’ फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों अपनी दादी के निधन के बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। इसी बीच अदा का करीब दो महीने पुराना एक वीडियो फिर से वायरल हो गया है, जिसे देखकर फैंस उनकी दादी के साथ उनके गहरे रिश्ते को महसूस कर रहे हैं।
पुराना वीडियो बना सोशल मीडिया पर ट्रेंड
अदा ने दो महीने पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में वह अपनी दादी का जन्मदिन मनाती दिखाई देती हैं। वीडियो में अदा बेहद खुश नजर आ रही थीं और हर पल को प्यार से कैमरे में कैद कर रही थीं।
वीडियो शेयर करते हुए अदा ने कैप्शन लिखा था, “अपनी दादी के जन्मदिन पार्टी का सिनेमैटोग्राफर बनने का मौका पाकर मैं बहुत खुश हूं। कोचा टीचर और उनके छात्रों की खास फोटोज पेश हैं।”
https://www.instagram.com/p/DRY85WHE-Sf/
अब यह वीडियो एक बार फिर सुर्खियों में छा गया है, जिससे साफ पता चलता है कि दादी और पोती के बीच का रिश्ता कितना मजबूत और भावनाओं से भरा हुआ था।
दादी थीं अदा की सबसे बड़ी इंस्पिरेशन
अदा शर्मा कई बार अपने इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि उनकी दादी उनके जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा थीं। अदा की लाइफ में अनुशासन, मेहनत और पॉजिटिविटी का बड़ा हिस्सा दादी की सीख से आया था।
https://www.instagram.com/reels/DM9_yuUtrBT/
दादी के निधन के बाद अदा और उनकी मां ने निर्णय लिया है कि वे उनकी याद में सामाजिक सेवा करेंगी। यह उनके लिए अपनी दादी की सीख और मूल्यों को आगे बढ़ाने का तरीका होगा।
अदा का फिल्मी सफर
अदा शर्मा ने ‘द केरला स्टोरी’ से बड़ी पहचान हासिल की, लेकिन इससे पहले भी वह कई फिल्मों में दमदार काम कर चुकी हैं| ‘1920’ (हॉरर जॉनर में उनकी डेब्यू फिल्म), ‘कमांडो 2’ तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी उन्होंने अलग-अलग भूमिकाओं से खुद को स्थापित किया है।