यूट्यूबर ठगेश उर्फ़ महेश केशवाला शादी के बंधन में बंधे, लॉन्ग-टर्म गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे

KNEWS DESK – मशहूर यूट्यूबर और डिजिटल क्रिएटर महेश केशवाला, जिन्हें लोग प्यार से ठगेश के नाम से जानते हैं, अब शादीशुदा हो गए हैं। उन्होंने अपनी लॉन्ग-टर्म गर्लफ्रेंड जिगीषा भानुशाली संग सात फेरे लेकर अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू कर दिया है। इस खुशखबरी को महेश ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स दोनों की ओर से बधाईयों की बाढ़ आ गई है।

इंस्टाग्राम पर शेयर की शादी की तस्वीरें

महेश ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “जीवन भर के लिए कोलैबरेशन हो गया. 22.11.2025. हमें अपनी प्रार्थनाओं और प्यार से आशीर्वाद दें।”

उनकी इस पोस्ट पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आए। यूट्यूब जगत के बड़े नाम—आशीष चंचलानी, अभिषेक मलहान, पूरव झा, आशिष भाटिया, आरजे महवश, और कॉमेडियन भारती सिंह—ने भी नवविवाहित जोड़े को ढेरों शुभकामनाएं दीं। शादी की तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गईं और फैंस ने कमेंट कर दोनों को ‘क्यूटेस्ट कपल’ बताया।

कौन हैं जिगीषा भानुशाली?

महेश की पत्नी जिगीषा भानुशाली सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखने वाली शख्सियत हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है और उनके करीब 187 फॉलोअर्स हैं।

https://www.instagram.com/p/DRXNfk8DJwA/

न्यूज़18 की रिपोर्ट के मुताबिक, जिगीषा एक वकील हैं। उनके एक्स (पूर्व में ट्विटर) और लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने मुंबई के विकरोली स्थित अस्मिता कॉलेज ऑफ लॉ से एलएलबी की पढ़ाई की है। अपनी प्रोफेशनल लाइफ में वह काफी लो-प्रोफाइल और शांत स्वभाव की रही हैं।

कौन हैं महेश केशवाला उर्फ़ ठगेश?

महेश केशवाला आज भारत के सबसे लोकप्रिय यूट्यूबर्स में शुमार हैं। अपने अनोखे ह्यूमर, रोस्ट वीडियो और अनोखे प्रेजेंटेशन स्टाइल की वजह से उन्होंने लाखों फॉलोअर्स बनाए हैं।

साल 2023 में उन्होंने अपना शो ‘द ठगेश शो’ लॉन्च किया था, जो यूट्यूब पर बेहद सफल रहा। इस शो में कई बड़े यूट्यूबर्स से लेकर बॉलीवुड सितारों तक ने शिरकत की। शो के फॉर्मेट में महेश अपने मेहमानों से मजेदार बातें करते हैं और उन्हें हल्के-फुल्के गेम्स भी खिलाते हैं—जिसे दर्शक काफी पसंद करते हैं।

फैंस ने दी ढेरों बधाइयाँ

महेश और जिगीषा की शादी की खबर सुनकर फैंस बेहद खुश नजर आए। कई यूजर्स ने लिखा कि वे इस कपल को लंबे समय से साथ देखना चाहते थे और अब आखिरकार दोनों ने अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *