बिग बॉस 19: एकता कपूर का बड़ा धमाका, तान्या मित्तल और अमाल मलिक को मिला नया शो!

KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते फैमिली वीक के बाद माहौल पूरी तरह बदल चुका है। जहां एक ओर घरवालों की इमोशनल जर्नी ने दर्शकों का दिल जीता, वहीं वीकेंड का वार में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई। इसी बीच मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसने घर के अंदर और बाहर दोनों जगह सनसनी मचा दी है।

दो कंटेस्टेंट्स की किस्मत चमकी

ताज़ा प्रोमो में सलमान खान के साथ मंच पर टीवी की क्वीन और प्रोड्यूसर एकता कपूर नजर आती हैं। वे अपने नए लॉन्च हुए बालाजी एस्ट्रो ऐप को प्रमोट करने बिग बॉस हाउस में पहुंचीं। इसी दौरान उन्होंने घोषणा की कि इस बार वह सिर्फ एक नहीं, बल्कि दो कंटेस्टेंट्स को अपने शो में कास्ट करना चाहती हैं।

तान्या मित्तल पर एकता की नजर

एकता कपूर ने सबसे पहले तान्या मित्तल की तारीफ की और कहा कि तान्या का राहु 10वें भाव में है, जो उन्हें करियर में बड़ी सफलता दिला सकता है। यह सुनकर तान्या बेहद इमोशनल और खुश हो गईं। उन्होंने इसे अपने लिए एक सपने के पूरे होने जैसा बताया।

सलमान खान ने इस मौके पर मजाक करते हुए कहा, “एकता के शो में तुम्हें गरीब लड़की का रोल करना है… कर पाओगी?”
इस पर पूरी मंडली ठहाके लगाती नजर आई।

अमाल मलिक को भी मिला ऑफर

तान्या के साथ-साथ अमाल मलिक भी एकता के अगले प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकते हैं। शो में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, हालांकि पिछले दिनों उनके बीच दूरी बढ़ गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बिग बॉस के बाद दोनों एकता कपूर के सीरियल में साथ दिखाई देते हैं या नहीं।

बात करें इस हफ्ते की एविक्शन की, तो शहबाज बदेशा को छोड़कर पूरा घर नॉमिनेटेड है। लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक, कुनिका सदानंद को सबसे कम वोट मिले हैं, ऐसे में उनके घर से बेघर होने की संभावना सबसे ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *